Delhi: CM आतिशी का बड़ा फैसला, कच्ची कॉलोनियों में बिजली मीटर के लिए अब नहीं होगी NOC की जरूरत

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Electricity Meter: राजधानी दिल्ली के कच्ची कॉलोनी में रहने वाले लोग बिजली का मीटर ना लगने की समस्या बेहद परेशान थे.  लेकिन, अब दिल्ली सरकार ने इस समस्या से लोगों को निजात दी है. राजधानी की 1731 कच्ची कॉलोनियों में अब बिजली के मीटर लगाने के लिए किसी तरह की NOC की जरूरत नहीं होगी. इसकी जानकारी सीएम आतिशी ने दी है.
सीएम आतिशी ने बताया है कि दिल्ली में 1731 कच्ची कॉलोनियां हैं और 10 वर्ष पहले यहां बहुत बुरा हाल था. लेकिन, जब अरविंद केजरीवाल की सरकार बनी तो यहां तमाम सुविधाएं दी गई और यहां रहने वाले लोगों का जीवन सुलभ हो गया. मगर पिछले एक साल से यहां रहने वाले लोगों को भाजपा की डीडीए की वजह से बिजली कनेक्शन लेने में दिक्कत आ रही है.

बिजली मीटर के लिए नहीं देनी होगी NOC

डीडीए ने आदेश जारी किया कि बिना डीडीए की एनओसी के 1731 कच्ची कॉलोनियों में रहने वालों को बिजली कनेक्शन नहीं मिलेगा सीएम ने आगे बताया, अब दिल्ली की आप सरकार ने फैसला लिया है कि इन 1731 कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को बिजली कनेक्शन और मीटर के लिए किसी भी तरह की एनओसी की जरूरत नहीं होगी. इस बारे में डिस्कॉम को आदेश दे दिए गए हैं. डीडीए ने आदेश निकाला था कि बिजली कनेक्शन के लिए कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को एनओसी चाहिये होगा.
इससे लोग दर-दर भटक रहे थे और कनेक्शन नहीं मिल पा रहा था. वहीं जो डीडीए के अधिकारियों को रिश्वत दे रहा था, उसे कनेक्शन मिल जाता था. उन्‍होंने बताया कि दिल्ली सरकार ने अब डिस्कॉम को आदेश दे दिए हैं कि अब बिजली कनेक्शन के लिए किसी भी तरह की एनओसी की आवश्यकता नहीं होगी. डीडीए ने आदेश निकाला था कि बिजली कनेक्शन के लिए कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को एनओसी चाहिए होगा. इससे लोग दर-दर भटक रहे थे और कनेक्शन नहीं मिल पा रहा था.
यह भी पढ़े: Kaam Ki Baat: छपरा से लखनऊ के बीच वंदे भारत पूजा विशेष ट्रेन का होगा संचालन, देखें टाइमिंग शेड्यूल

More Articles Like This

Exit mobile version