पीएम मोदी से मिलीं दिल्ली की सीएम आतिशी, केंद्र सरकार को लेकर कही ये बात!

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

CM Atishi Meets PM Modi: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. दरअसल, 17 सितंबर को आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आतिशी ने 21 सितंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. मुख्यमंत्री बनने के बाद आतिशी की पीएम मोदी से यह पहली मुलाकात है.

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा आज मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात की. मैं राजधानी दिल्ली के कल्याण और प्रगति के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच पूर्ण सहयोग की आशा करती हूं.

मुख्यमंत्री बनने से पहले आतिशी केजरीवाल सरकार में मंत्री थीं. 12-13 विभागों की जिम्मेदारी उनके पास थी. मनीष सिसोदिया के इस्तीफे के बाद आतिशी को सिसोदिया के डिपार्टमेंट की भी जिम्मेदारी दे दी गई.

अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आतिशी को CM की कुर्सी मिली. केजरीवाल ने 17 सितंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था. इस दौरान उन्होंने इसकी घोषणा कर दी थी. इस्तीफा देने से दो दिन पहले केजरीवाल ने कहा था कि दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा दे दूंगा. सीएम की कुर्सी पर तब तक नहीं बैठूंगा, जब तक दिल्ली की जनता दोबारा चुनकर ईमानदारी का सर्टिफिकेट नहीं दे देती.

Latest News

Stock Market: शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, जानें सेंसेक्स-निफ्टी की ओपनिंग लेवल

Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई...

More Articles Like This

Exit mobile version