Delhi CM Oath Ceremony: शपथ ग्रहण समारोह से पहले भाजपा की खास अपील, ‘आएं और इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनें’

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi CM Oath Ceremony: आज दिल्ली के नए मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस खत्म हो जाएगा. भारतीय जनता पार्टी आज बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करने वाली है. वहीं, कल 20 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह होगा. इससे पहले भाजपा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शपथ ग्रहण समारोह को लेकर एक पोस्टर शेयर किया है और लोगों से खास अपील की है.

भाजपा ने की ये खास अपील

एक्स पर जारी किए गए पोस्टर में बताया गया है कि दिल्ली के रामलीला मैदान में सुबह 10 बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा. भारतीय जनता पार्टी ने अपने पोस्ट में कहा है कि दिल्ली की प्रगति का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है. ‘विकसित दिल्ली शपथ समारोह’ के साथ ही हम सभी मिलकर दिल्ली में विकास की नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर होंगे. आइए रामलीला मैदान में इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनें.

समारोह में ये दिग्गज नेता होंगे शामिल

शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारी जोरों पर है. जानकारी के मुताबिक इस शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री सहित पार्टी के सभी शीर्ष नेता शामिल होंगे. इसके अलावा अक्षय कुमार, विवेक ओबेरॉय, हेमा मालिनी, कैलाश खैर सहित 50 से ज्यादा फिल्मी सितारे भी इस भव्य समारोह में मौजूद रहेंगे.

पांच हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात

दिल्ली पुलिस ने बताया कि पांच हजार से अधिक पुलिसकर्मी भी सुरक्षा में तैनात होंगे. इसके अलावा, सुरक्षा बैरिकेड्स भी लगाए जाएंगे. रामलीला मैदान में वीआईपी लोगों की एंट्री के लिए चार गेट बनाए गए हैं। इन पर मेटल डिटेक्टर भी लगाए जा रहे हैं. वहीं, दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था भी बदली रहेगी. कार्यक्रम में यातायात को नियंत्रित करने के लिए कुछ मार्गों में परिवर्तन किए गए हैं. इस संबंध में यातायात पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है.

ये भी पढ़ें- आपदा प्रभावित लोगों की मदद के लिए चट्टान की तरह खड़ी है मोदी सरकार: Amit Shah

More Articles Like This

Exit mobile version