‘और लड़ो आपस में!, आज न्याय मिला…’ दिल्ली विधानसभा चुनाव में केजरीवाल के हार पर जानिए किसने क्या कहा

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi Election Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों में भाजपा को बहुमत मिल गया है. दिल्ली, आम आदमी पार्टी का गढ़ रही है, ऐसे में यदि वहां आम आदमी पार्टी का किला ढहा है, तो यह अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी की राजनीति के लिए बड़ा झटका कहा जाएगा. वहीं, अब दिल्ली चुनाव के नतीजों पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गई हैं.

ऐसे में ही जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केजरीवाल के हार को लेकर बड़ी दिलचस्प प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘और लड़ो आपस में!’ इसके साथ ही उन्‍होंने एक जीआईएफ भी साझा किया है, जिसमें लिखा है कि ‘जी भर कर लड़ो, समाप्त कर दो एक दूसरे को!’

‘झूठ, फरेब, मुफ्तबाजी की राजनीति का अंत’

वहीं, हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने कहा कि “दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. आम आदमी पार्टी के हार के बाद झूठ, फरेब, मुफ्तबाजी की राजनीति का अंत हो रहा है…दिल्ली के समझदार लोगों ने बहुत अच्छा फैसला दिया है कि कांग्रेस अब इस देश में ज़ीरो है.”

‘आपदा हटाओ, दिल्ली बचाओ’

इसके अलावा, पटपड़गंज विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रविंदर सिंह नेगी ने कहा कि “मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि हमने दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा. यह उनका आशीर्वाद था, जिस तरह से उन्होंने आम आदमी पार्टी को आपदा कहा, उन्होंने कहा आपदा हटाओ, दिल्ली बचाओ. लोगों ने इसे स्वीकार भी किया. शीर्ष नेतृत्व के नेतृत्व में हमें जीत मिली है, मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं…

आज न्याय हुआ: विश्वास

दिल्ली चुनाव के नतीजों पर कवि कुमार विश्वास ने कहा कि “मैं भाजपा को जीत की बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे दिल्ली की जनता के लिए काम करेंगे. उन्‍होंने कहा कि मुझे उस आदमी से कोई सहानुभूति नहीं है, जिसने AAP पार्टी कार्यकर्ताओं के सपनों को कुचल दिया. अब उससे दिल्ली मुक्त हो चुकी है. उसने उन सपनों का इस्तेमाल अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं के लिए किया. आज न्याय हुआ है.

इसे भी पढें:-बजाया ढोल, किया डांस…एक दूसरे को लगाया गुलाल…जीत के जश्न में डूबे बीजेपी समर्थक

 

Latest News

US: यौन उत्पीड़न के आरोप में फंसा भारतीय नागरिक, इमिग्रेशन अधिकारियों ने किया गिरफ्तार

US News: अमेरिका में इमिग्रेशन अधिकारियों ने एक भारतीय नागरिक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. यौन उत्पीड़न...

More Articles Like This

Exit mobile version