दिल्ली चुनाव को लेकरआचार्य प्रमोद कृष्णम ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्‍या कुछ कहा…

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर एवं पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्ण ने दिल्ली चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मंगलवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, दिल्ली में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाना चाहते हैं. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी के दिल्ली में चुनावी रैली को लेकर कहा, राहुल गांधी दिल्ली में भाजपा की सरकार बनवाना चाहते हैं. क्योंकि, वो आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से नफरत करते हैं.

दो लोगों से नफरत करते हैं राहुल गांधी- आचार्य प्रमोद कृष्ण

उन्‍होंने कहा, राहुल गांधी दो लोगों से बहुत नफरत करते हैं, जिसमें एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूसरे केजरीवाल हैं. वो केजरीवाल को खत्म करना चाहते हैं. विपक्षी पार्टियों का गठबंधन नहीं, बल्कि ठगबंधन था. उनका बेमेल विवाह बिना तीन तलाक के टूट गया. विधानसभा चुनाव में दिल्ली की जनता को फैसला करना है. कृष्णम ने राहुल गांधी के पीएम मोदी पर हमले को लेकर कहा, पीएम मोदी पर सभी निशाना साध रहे हैं. जबक‍ि पीएम मोदी दिन-रात अपना जीवन इस देश के लिए लगा रहे हैं. कश्मीर से कन्याकुमारी और पूरब से पश्चिम तक हर जगह सिर्फ मोदी मोदी है.

सपा सांसद पार्टी की परंपरा का कर रहे निर्वाह

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान वर्क के बिजली चोरी के मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा, सांसद होकर बिजली चोरी का आरोप लगा है, लेकिन सपा तो यह परंपरा है, कभी टोंटी, तो कभी बिजली और कभी भैंस चुराने का आरोप लगता रहता है. ऐसे में सपा सांसद पार्टी की परंपरा का निर्वाह कर रहे हैं. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने संभल प्रशासन द्वारा अवैध कब्जा मुक्त कराने और कुछ दुकानों को चिन्हित करने वाले मामले पर कहा कि खाली जगह देखकर कब्जा कर लो और उसको वक्फ का बता दो, यह गलत है.

संभल प्रशासन जनता के हित में काम कर रहा है. पहली बार कानून के मुताबिक काम हो रहा है. सीएम योगी यूपी के सीएम नहीं होते, तो पूरा प्रदेश वक्फ का हो जाता.

–आईएएनएस

Latest News

महा कुंभ 2025 में हवाई निगरानी ने दिया सुरक्षा को नया आयाम

दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम, महाकुंभ मेला 2025 में उत्तर प्रदेश पुलिस उन्नत तकनीक की सहायता से लाखों...

More Articles Like This