Delhi Faridabad Sarita Vihar Flyover: अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं तो यह आपके लिए महत्वपूर्ण खबर है. बता दें कि दिल्ली के मथुरा रोड पर स्थित सरिता विहार फ्लाईओवर 2 महीने के लिए बंद होने वाला है. इसके चलते दिल्ली और फरीदाबाद के बीच अप-डाउन करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. हालांकि, वैकल्पिक रास्तों की भी व्यवस्था की जा रही है.
2 महीने तक बंद रहेगा फ्लाईओवर
दरअसल, 10 जून से सरिता विहार फ्लाईओवर की मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा. मरम्मत कार्य के चलते एक बार में एक तरफ का मार्ग बंद रहेगा और दूसरी तरफ से वाहनों को निकाला जाएगा. एक तरफ का कार्य पूरा होने में करीब 1 महीने का समय लगेगा. जब एक तरफ का कार्य पूर्ण हो जाएगा, तब दूसरी तरफ का मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा. कुल मिलाकर फ्लाईओवर की मरम्मत में दो महीने का समय लगेगा.
क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि सरिता विहार फ्लाईओवर की मरम्मत का कार्य 2023 में होना था लेकिन ये नहीं किया जा सका. इसके बाद इसके लिए 1 मई की तारीख निर्धारित की गई. लेकिन किसी कारणवश नहीं हो सका. अब ऐसी खबर सामने आई है कि फ्लाईओवर की मरम्मत 10 जून से शुरू होगी. जिसके बाद से 60 दिनों तक ये फ्लाईओवर बंद रहेगा
एक बार में एक ही तरफ होगी मरम्मत
ज्ञात हो कि सरिता विहार फ्लाईओवर से हर दिन हजारों वाहन गुजरते हैं, ऐसे में इस फ्लाईओवर के बंद होने के बाद ये वाहन वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करेंगे. जिसके चलते बाकी रोड्स पर यातायात प्रभावित हो सकता है. हालांकि, एक बार में फ्लाईओवर को केवल एक ही दिशा में बंद किया जाएगा, दूसरी साइड खुली रहेगी और उस पर वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी. फिलहाल वैकल्पिक रास्तों की लिस्ट तैयार की जा रही है, ताकि वाहन चालकों को ज्यादा समस्या का सामना ना करना पड़े.
चार चरणों में होगी मरम्मत
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सरिता विहार फ्लाईओवर पर मरम्मत का काम 4 चरणों में पूरा किया जाएगा. पहले चरण में आश्रम से फरीदाबाद जाने वाले रास्ते की मरम्मत की जाएगी. दूसरे चरण में इसी दिशा में बची हुई रोड पर मरम्मत की जाएगी. वहीं, तीसरे और चौथे चरण में फरीदाबाद से आश्रम आने वाली रोड पर मरम्मत की जाएगी.
Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में बंपर उछाल, चांदी पहुंची लाख के पास, जानिए ताजा भाव