BRS नेता के कविता को ED ने किया गिरफ्तार, दिल्ली लेकर आ रही एजेंसी

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi Liquor Policy Case: भारत राष्ट्र समिति (BRS) की MLC और तेलंगाना (Telangana) के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) की बेटी के कविता (K Kavitha) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक ईडी ने यह कार्रवाई मनी लाॅन्ड्रिंग मामले में की है. इससे पहले ईडी उनसे कई बार पूछताछ कर चुकी थी. ईडी के मुताबिक के. कविता शराब कारोबारियों की लाॅबी साउथ ग्रुप से जुड़ी थीं.

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह ईडी के अधिकारी एमएलसी के. कविता के घर पहुंचे और छापेमारी की. इस दौरान ईडी के साथ आईटी विभाग के अफसर भी थे. ईडी की टीम ने के. कविता और उनके पति डी अनिल कुमार की मौजूदगी में पूरे घर की तलाशी ली. ईडी सूत्रों की मानें तो दिल्ली शराब घोटाला मामले में एमएलसी के. कविता जांच एजेंसी के समन को नजरअंदाज कर चुकी थीं. इसके बाद जांच एजेंसी यह कार्रवाई की.

ऐसे सामने आया कविता का नाम

गौरतलब है कि जांच एजेंसी को इस मामले के एक आरोपी अमित अरोड़ा ने पूछताछ के दौरान के. कविता का नाम लिया था. एजेंसी ने बताया कि साउथ ग्रुप नाम की एक शराब लाॅबी थी जिसमे शामिल एक और आरोपी विजय नायर ने आप नेताओं को रिश्वत के तौर पर 100 करोड़ रुपए का भुगतान किया था.

Latest News

Ambedkar Jayanti 2025: बाबासाहेब अंबेडकर के वो प्रेरणादायक विचार, जो बदल देंगे आपकी जिंदगी

Ambedkar Jayanti 2025: समाज सुधारक और भारतीय संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर (Bhimrao Ambedkar) का जन्म 14 अप्रैल, 1891...

More Articles Like This

Exit mobile version