CM Arvind Kejriwal: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज ऐवेन्यू कोर्ट से राहत मिल गई है.
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ACMM ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 15,000 रुपए के निजी मुचलके और 1 लाख रुपए की ज़मानत राशि पर बेल दी. दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले के संबंध में ईडी की दो शिकायतों के आधार पर अदालत द्वारा उन्हें जारी किए गए समन के बाद सीएम अदालत में पेश हुए.
दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ACMM ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 15,000 रुपए के निजी मुचलके और 1 लाख रुपए की ज़मानत राशि पर बेल दी।
दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले के संबंध में ईडी की दो शिकायतों के आधार पर अदालत द्वारा उन्हें जारी किए गए समन के बाद सीएम अदालत में पेश… https://t.co/Az3ja6N95x
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 16, 2024
दरअसल, दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 8 बार समन भेजा. इसके बावजूद अरविंद केजरीवाल ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए. वहीं, इस बीच आज अरविंद केजरीवाल राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे. यहां कोर्ट ने उन्हें शराब घोटाला मामले में जमानत दे दी है.
ज्ञात हो कि अरविंद केजरीवाल की पेशी को देखते हुए कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कोर्ट के आसपास के कई रूट डायवर्ट कर दिए थे. इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने उन रास्तों पर आने वाले लोगों को समय लेकर आने की सलाह दी.