Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Delhi: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को देश भर में 85 केंद्रीय विद्यालय, 25 नवोदय विद्यालय और दिल्ली मेट्रो परियोजना को बढ़ाने को मंजूरी दे दी है. कैबिनेट के इस फैसले से करीब 80 हजार छात्रों को फायदा मिलेगा और करीब 6,600 लोगों को नौकरियां मिलेंगी. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में मंत्रिमंडल ने दिल्ली और हरियाणा के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए लगभग 26 किमी लंबे दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज, रिठाला-नरेला-कुंडली कॉरिडोर को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही देश भर में बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए 85 केंद्रीय विद्यालय और 28 नवोदय विद्यालय खोलने को भी मंजूरी दे दी है.
Metro परियोजना पर खर्च होंगे 6230 करोड़
केंद्र सरकार ने दिल्ली एनसीआर में मेट्रो कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए मेट्रो के फेज 4 कॉरिडोर को शुरू करने का फैसला किया है, जिसके लिए 6230 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है. इस परियोजना के तहत दिल्ली के नरेला, बवाना और रोहिणी के इलाकों में कनेक्टिविटी बढ़ाई जाएगी और इसमें कुल 21 स्टेशन शामिल होंगे. सरकार ने 85 नए केवी खोलने पर भी मुहर लगाई है.
13 विद्यालय जम्मू-कश्मीर में , मध्य प्रदेश में 11, राजस्थान में 9, ओडिशा के 8, आंध्र प्रदेश में 8, उत्तर प्रदेश में 5, उत्तराखंड में 4, छत्तीसगढ़ में 4, हिमाचल प्रदेश में 4, कर्नाटक में 3 केवी खुलेंगे. इसके अलावा सरकार ने 3 गुजरात में, महाराष्ट्र में 3, झारखंड में 2, तमिलनाडु में 2, त्रिपुरा में 2, दिल्ली में 1, अरुणाचल प्रदेश में 1 और 1-1 स्कूल असम और केरल में खोलने का फैसला किया है.
Jawahar Navodaya विद्यालय भी खुलेंगे
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में केवी के साथ-साथ जेएनवी स्कूल भी खोले जाएंगे. सरकार ने अरुणाचल प्रदेश में 8, असम में 6 मणिपुर में 3, कर्नाटक में 1, महाराष्ट्र में 1, तेलंगाना में 7 और पश्चिम बंगाल 2 विद्यालय खुलेंगे. नए नवोदय विद्यालयों के लिए कुल अनुमानित धनराशि 2,359.82 करोड़ रुपये है जिसे 2024-25 से 2028-29 तक दिया जाएगा. इसमें 1,944.19 करोड़ रुपये का कैपिटल व्यय और 415.63 करोड़ का ऑपरेशनल व्यय शामिल है.