“आज करूंगा तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण”, दिल्ली वालों को केजरीवाल का भावुक संदेश, बोले- “आप खुश रहेंगे तो जेल में आपका…”

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi News: दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Cases) में आरोपी सीएम अरविंद केजरीवाल को आज, 02 जून को तिहाड़ जेल में सरेंडर करना है. केजरीवाल ने उससे पहले दिल्ली के लोगों भावुक संदेश देते हुए एक्स पर एक पोस्ट लिखा है. पोस्‍ट में उन्‍होंने लिखा- मैं आज जेल में आत्मसमर्पण करूंगा. जेल में आप लोगों की मुझे चिंता रहेगी. लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट से 21 दिन की अंतरिम जमानत मिली थी.

दिल्ली वालों को सीएम केजरीवाल का संदेश

जेल जाने से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा- माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मैं 21 दिन चुनाव प्रचार के लिए बाहर आया था. माननीय सुप्रीम कोर्ट का बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हूं. आज तिहाड़ जाकर सरेंडर करूंगा. उससे पहले दोपहर 3 बजे घर से निकलूंगा. पहले राजघाट जाकर महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि दूंगा. वहां से हनुमान जी का आशीर्वाद लेने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाऊंगा.

वहां से पार्टी दफ्तर जाकर सभी कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं से मिलूंगा. वहां से फिर तिहाड़ के लिए रवाना हो जाऊंगा. उनहोंने आगे लिखा- आप सब लोग अपना ख्याल रखना. जेल में मुझे आप सबकी चिंता रहेगी. आप खुश रहेंगे तो जेल में आपका केजरीवाल भी खुश रहेगा. जय हिन्द!

यह भी पढ़े: Gorakhpur: रिमझिम बारिश के बीच गोसेवा और बालप्रेम में रमे रहे CM योगी

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This