Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी ने दस्तक दे दी है. सुबह के ललक्त कोहरी की धुंध देखने को मिल रहा है. गंगा के मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट से सर्दी में इजाफा हो रहा है. आइए जानते हैं, देशभर के मौसम का हाल.
जानिए मौसम का गहाल
बता दें कि दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा, बिहार, राजस्थान समेत देश के अधिकतर हिस्सों में मौसम शुष्क बना हुआ है. फिलहाल यहां बारिश का कोई अलर्ट नहीं है. मौसम विभाग की मानें तो इस बीच पहाड़ी हिस्सों में बर्फबारी देखने को मिल सकता है. जिसके चलते मैदानी इलाकों में कोहरे के साथ सर्दी में इजाफा होगा. वर्तमान में पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, नॉर्थ राजस्थान, यूपी समेत उत्तर भारत के राज्यों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे आ गया है.
राजधानी दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, गंगा के मैदानी इलाकों में शीतलहर का असर देखने को मिल रहा है. वहीं, अगर बात करें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम की तो यहां तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग की मानें तो 13 दिसंबर को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आने वाले दिनों में यहां तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकता है, जिसके चलते ठिठुरन बढ़ने लगेगी.
यूपी के मौसम का हाल
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगर बात करें यूपी के मौसम की तो यहां राजधानी लखनऊ में सुबह के वक्त कोहरा और धुंध देखने को मिलेगा. हालांकि दिन में धूप के चलते मौसम साफ हो जाएगा. यहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इस हफ्ते यूपी के तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट देखने को मिल सकता है.
जानिए कहां होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, मिलनाडु, केरल, तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में हल्की बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमत में फिर गिरावट, जानिए कितना हुआ सस्ता