Delhi News: दिल्ली में बड़ा हादसा, मेट्रो स्टेशन का एक हिस्सा ढहा; कई घायल

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gokalpuri Metro Station Accident: दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, दिल्ली के गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन पर बड़ा हादसा हुआ है. गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का एक हिस्सा गिर गया और उसके मलबे में कई लोग दब गए. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन पर रनिंग मेट्रो लाइन के साइड स्लैब का एक हिस्सा अचानक ढह गया. इस हादसे में कई लोगों को घायल होने की जानकारी सामने आई है.

इस हादसे में कुछ लोगों के दबे होने की संभावना जताई जा रही है. डीएफएस कर्मचारियों ने घायल एक व्यक्ति को मलबे से बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल पहुंचाया है. वहीं, कुछ घायलों को डीएफएस यूनिट के आने से पहले ही वहां मौजूद लोगों द्वारा अस्पताल भेज दिया गया था.

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने कहा कि सुबह 11 बजे उनको गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन की चारदीवारी (पूर्वी तरफ) का एक हिस्सा नीचे सड़क पर गिरने की सूचना मिली थी. इस हादसे में कम से कम 4 से 5 लोगों के घायल होने की संभावना जताई जा रही है. पुलिस ने कहा कि इस हादसे में एक व्यक्ति को गंभीर चोट आई है. वहीं, अन्य लोगों को मामूली चोटें आईं हैं. सभी घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: What is White Paper: देश के आर्थिक हालात पर सरकार लाएगी श्वेत पत्र, जानिए क्या है इसका महत्व?

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This