Delhi Police: भारत के विभिन्न राज्यों में अवैध विदेशी नागरिकों और घुसपैठियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. ऐसे में राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बड़ी संख्या में विदेशी नागरिक पकड़े गए है. दरअसल, दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के साथ ही अन्य देशों के कुल 15 नागरिको को पकड़ा गया है, जो अवैध वीजा के आधार पर भारत में रह रहे थे. हालांकि अब इन सभी विदेशी नागरिकों को वापस उनके देश भेजा जाएगा.
दिल्ली पुलिस ने दी मामले की जानकारी
इस मामले की जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के मोहन गार्डन और उत्तम नगर इलाकों में पुलिस की ओर से चलाए गए अभियान में 15 विदेशी नागरिकों को पकड़ा गया है. पकड़े गए विदेश नागरिकों में बांग्लादेशियों के अलावा 12 नाइजीरियाई और एक आइवरी कोस्ट का नागरिक शामिल है.
इसे भी पढें:-समुद्री डकैती के खिलाफ भारत और अफ्रीकी देशों का बड़ा कदम, तंजानिया में शुरू हुआ अभ्यास ‘ऐक्यमेय’