Delhi Schools Bomb Threat News: दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां आरके पुरम के डीपीएस, पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल समेत 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जिसके बाद उन सभी स्कूलों में हड़कंप मच गया है. ये धमकी तब मिली जब सभी बच्चे स्कूल पहुंच चुके थे. स्कूल मैनेजमेंट को धमकी भरा ईमेल आते ही सभी बच्चों को वापस घर भेजा गया और पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई. दिल्ली पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है.
घटना के बाद बढ़ा दी गई स्कूलों में सतर्कता
दरअसल, आज सुबह 7.00 बजे आरके पुरम के डीपीएस और जीडी गोयनका समेत 40 स्कूल मैनेजमेंट को धमकी भरा ईमेल आया. इस दौरान सभी बच्चे स्कूल पहुंच चुके थे. ये ईमेल मिलते ही सभी बच्चों को वापस भेज दिया गया और इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस फायर डिपार्टमेंट की टीम के साथ स्कूल पहुंची और परिसरों की तलाशी ली. हालांकि, मौके से कुछ भी विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है. फिलहाल जांच जारी है और ईमेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. इस मामले के सामने आते ही स्कूलों में सतर्कता बढ़ा दी गई है.
धमकियों का सिलसिला नहीं हो रहा खत्म
बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब बम की धमकियां मिल रही हैं. इससे पहले भी दिल्ली के स्कूल, होटल, एयरपोर्ट और अन्य जगहों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. कुछ दिन पहले दिल्ली के रोहिणी में एक प्राइवेट स्कूल को ऐसा ही धमकी भरा ईमेल आया था, जिसके बाद फायर डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. हालांकि ये घमकी महज एक अफवाह थी.
स्कूल को धमकी मिलने से पहले हो चुके हैं विस्फोट
जानकारी के लिए बता दें कि रोहिणी के स्कूल को धमकी मिलने से पहले प्रशांत विहार इलाके में एक विस्फोट हुआ था. इस विस्फोट में एक व्यक्ति घायल हो गया था, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी. वहीं, इससे पहले रोहिणी में सीआरपीएफ स्कूल के पास भी विस्फोट हुआ था. दिल्ली में लगातार ऐसे मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसके कारण अब यहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.