Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते मंगलार सुबह बारिश हुई. जिसके बाद से मौसम खुशनुमा बना हुआ है. आज भी दिल्ली के कई इलाकों में ठंडी हवाएं चल रही हैं. जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. इस बीच मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि राजधानी दिल्ली में मौसम एक बार फिर से करवट ले सकता है. आने वाले दिनों के लिए दिल्ली में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली का मौसम
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने इस हफ्ते तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में गुरुवार से शनिवार तक तीन दिनों का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान हल्की मध्यम स्तर की बारिश होने का पूर्वानुमान है. इस हफ्ते गर्मी के तेवर नरम ही रहेंगे. आज दिन भर सूरज और बादलों के बीच लुका-छिपी बनी रह सकती है.
इस बीच आज दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में बूंदाबूंदी या हल्की बारिश हो सकती है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. आज दिन भर बादलों की आवाजाही लगी रहेगी.
आज शाम या देर रात तक गर्जन वाले बादल बनने एवं हल्की बारिश होने के आसार हैं. आज के लिए दिल्ली में ग्रीन अलर्ट जारी किया गया है. इससे एक दिन पहले यानी मंगलवार को राजधानी दिल्ली में जोरदार बारिश हुई थी, जिसके कारण कई स्थानों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. कुछ सड़कों पर लंबा जाम देखने को मिला.