पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के हिंदुओं को डिप्टी सीएम Pawan Kalyan ने दी दिवाली की शुभकामनाएं

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
आज देश ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई देशों में दीपावली का पर्व बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है. इस खास मौकेे पर लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे हैं. दीपावली के अवसर पर आंध्र प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री पवन कल्याण (Pawan Kalyan) ने पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में रहने वाले हिंदुओं को शुभकामनाएं दी हैं. गुरुवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर उन्होंने लिखा, “पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में रहने वाले हिंदुओं को मेरी तरफ से दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं.
खास तौर पर बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं को इस त्योहार की बधाई. भगवान श्री राम आपको इस स्थिति में शक्ति और साहस दें. हम सभी भारत में आपकी सुरक्षा और स्थिरता की कामना करते हैं और आप हमारी प्रार्थनाओं में शामिल हैं.”
उपमुख्यमंत्री ने यह भी उम्मीद जताई कि विश्व समुदाय और वैश्विक नेता पाकिस्तान और बांग्लादेश में “उत्पीड़ित” हो रहे हिंदुओं की “सुरक्षा और मौलिक अधिकारों” के लिए उनसे संपर्क करेंगे. उन्होंने कहा, “आज दिवाली के दिन आइए हम सभी बांग्लादेश और पाकिस्तान में सताए जा रहे हिंदुओं की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करें. उनकी भूमि पर धर्म की पुनर्स्थापना हो.
एक हिंदू बच्चे के गाने पर भी प्रतिक्रिया देते हुए पवन कल्याण ने लिखा, “पाकिस्तान के एक हिंदू बच्चे का यह गीत विभाजन के गहरे दर्द के साथ भारत की आत्मा से फिर से जुड़ने की लालसा को दिखाता है. पोस्‍ट में उन्होंने आगे लिखा, “पाकिस्तान में यह हिंदू बच्चा जो सिंधी गीत गा रहा है, वह है ‘अलबेलो इंडिया’, जो इस प्रकार है– ‘मेरा हिंदू पड़ोसी अलबेलो भारत के लिए रवाना हो रहा है. वह इस शुक्रवार को ट्रेन में सवार होगा और कभी पाकिस्तान नहीं लौटेगा.”

आंध्र प्रदेश के लोगों को भी दी शुभकामनाएं
उन्होंने आंध्र प्रदेश के लोगों को भी दिवाली की शुभकामनाएं दीं और उनकी खुशी की कामना करते हुए कहा, यह त्योहार उनके जीवन को खुशियों और समृद्धि से भर दे.
Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This