Dev Deepawali in Varanasi: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में देव दीपावली की अद्भुत छटा देखने को मिलती है. शाम ढ़लने के साथ ही गंगा तट पर असंख्य दीपों की माला सजती है और इस अद्भुत नजारे को निहारने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं. ऐसे में देव दीपावली के मद्देनजर पुलिस कमिश्नरेट ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 163 के तहत पूरे शहर को ‘नो फ्लाई जोन’ घोषित किया है.
अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था), कमिश्नरेट वाराणसी ने एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि 12 नवंबर को मध्यरात्रि से 16 नवंबर की मध्यरात्रि तक शहरभर को ‘नो फ्लाइंग जोन’ घोषित किया गया है. इस दौरान बिना अनुमति के पतंग, ड्रोन, गुब्बारा और ऐसी ही उड़ने वाली चीजों के इस्तेमाल पर पूरी तरह बैन लगाया गया है.
प्रतिबंध के पीछे का वजह
कमिश्नरेट की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि देव दीपावली पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं, स्थानीय निवासियों और विभिन्न विशिष्ट अतिथियों के आगमन के वजह से सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है. आदेश के अनुसार, देव दीपावली के मौके पर भीड़भाड़ और विशिष्ट अतिथियों के भ्रमण की स्थिति को देखते हुए बिना इजाजत के ड्रोन, गुब्बारा, पतंग, रिमोट संचालित माइक्रो लाइट्स एयरक्राफ्ट और पैराग्लाइडर के उपयोग पर पूरी तरह से रोक लगाया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर ये कदम उठाया गया है.
यूपी सरकार ने भी की है खास तैयारी
बता दें कि योगी सरकार अयोध्या के दीपोत्सव के बाद 15 नवंबर को वाराणसी की देव दीपावली को भव्य बनाने की तैयारी में लगी है. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘देव दीपावली पर संस्कृति, विरासत और परंपरा के संरक्षण के साथ ही आधुनिकता का समावेश भी देखने को मिलेगा. काशी के ऐतिहासिक घाट की दीवार पर सनातन धर्म के अभिन्न अध्यायों का ‘3डी प्रोजेक्शन’ से चित्रण किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :- गैंगस्टर्स पर एक्शन: लॉरेंस बिश्नोई, काला जठेड़ी सहित अन्य के ठिकानों पर रेड, मुठभेड़ में शूटर घायल