‘आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत है देवभूमि’, हर्षिल की जनसभा में बोले PM मोदी

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Uttarakhand Visit: गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी उत्तराखंड यात्रा के दौरान हर्षिल में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने सबसे पहले चमोली जिले के माणा गांव में हुए हिमस्खलन की घटना पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि मैं हादसे में जान गंवाने वाले परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं. प्रधानमंत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी में देश के लोगों ने जो एकजुटता दिखाई है, उससे पीड़ित परिवारों को बहुत हौसला मिला है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड की ये भूमि हमारी देवभूमि आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत हैं. उन्होंने कहा कि चार धाम और अनंत तीर्थों का आशीर्वाद, जीवदायिनी मां गंगा का ये शीतकालीन गतिस्थिल, आज एक बार फिर यहां आकर आप सब अपने परिवारजनों से मिलकर मैं धन्य हो गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मां गंगा के आशीर्वाद से ही मुझे दशकों तक उत्तराखंड की सेवा का अवसर मिला.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि मां गंगा के आशीर्वाद से मैं काशी तक पहुंचा और अब सांसद के रूप में काशी की सेवा कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि मैंने काशी में कहा था कि मुझे मां गंगा ने बुलाया है. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ महीने पहले मुझे ऐसा लगा कि मां गंगा ने अब मुझे गोद ले लिया है. ये मां गंगा का ही दुलार है. अपने बच्चे के प्रति उनका ये स्नेह है कि आज मैं उनके मायके मुखवा गांव आया हूं.

दीदी भुलियो का पीएम मोदी ने किया जिक्र
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यहां मुझे मुखी मठ मुखवा में दर्शन-पूजन करने का मौका मिला. हर्षिल की इस धरती पर मैं दीदी भुलियो के श्रेय को भी याद कर रहा हूं. वो मुझे हर्षिल का राजमा और दूसरे स्थानीय उत्पाद भेजती रहती हैं. पीएम मोदी ने कहा कि आपके इस लगाव और इस उपहार के लिए मैं आपका आभारी हूं.

पीएम मोदी ने दी उत्तराखंड में डेस्टिनेशन वेडिंग की सलाह
उन्होंने कहा कि हमारे यहां शादियों में हजारों करोड़ रुपये खर्च किए जाते हैं, जो बहुत बड़ी अर्थव्यवस्था है. पीएम मोदी ने कहा कि मैंने देश के लोगों से आग्रह किया था वेड इन इंडिया, यानी भारत में शादी करो. उन्होंने कहा कि लोग दुनिया के दूसरे देशों में चले जाते हैं. उत्तराखंड में आकर शादी करो. उन्होंने कहा कि सर्दियों में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भी उत्तराखंड को देशवासी प्राथमिकता दें. डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उत्तराखंड बेहतर जगह है.

Latest News

Jharkhand: जामताड़ा में बदमाश ने RJD के पूर्व जिलाध्यक्ष के बेटे को मारी गोली

जामताड़ाः झारखंड से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां जामताड़ा में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष...

More Articles Like This

Exit mobile version