देवेंद्र फडणवीस ने गांधी परिवार पर लगाया वंशवाद का आरोप, कहा- ‘हमने पहले भी ऐसे कई कद्दावर नेताओं…’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Devendra Fadnavis on Manmohan Singh Demise: भारत के पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह ने गुरुवार (26 दिसंबर) को दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्होंने दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली. मनमोहन सिंह ने बतौर प्रधानमंत्री 10 वर्ष तक देश की कमान बखूबी संभाली. मनमोहन सिंह एक बेहतरीन राजनेता रहे, लेकिन उनके निधन के बाद भी उनके नाम पर राजनीति खत्म होने का नाम नहीं ले रही.
देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस पर लगाया वंशवाद का आरोप  

हालिया मामला महाराष्ट्र का है, जहां के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस पर वंशवाद का आरोप लगाया और दावा किया है कि पार्टी ने डॉ. मनमोहन सिंह का अपमान किया. वह भी इसलिए क्योंकि वह गांधी परिवार से नहीं आते थे. दरअसल, सीएम फडणवीस ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “भारत के महान अर्थशास्त्री और राजनेता, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर पूरा देश शोक मना रहा है. हम सभी दुख में हैं, लेकिन इस बीच मुझे इस बात का भी दुख है कि उनकी मृत्यु के दौरान भी कांग्रेस गंदी राजनीति कर रही है.”

‘क्योंकि मनमोहन सिंह गांधी परिवार से नहीं आते थे…’- फडणवीस

सीएम फडणवीस ने आरोप लगाया, क्योंकि मनमोहन सिंह गांधी परिवार से नहीं आते थे, इसलिए कांग्रेस उनका अपमान करती रही. फडणवीस ने अपने एक्स पोस्ट में आगे लिखा, “हमने पहले भी ऐसे कई कद्दावर नेताओं का अपमान देखा है, सिर्फ इसलिए कि वे गांधी वंश से नहीं थे. हमने ऐसे मौके देखे हैं जब हमारे प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री द्वारा अपमानित किया गया, लेकिन कांग्रेस कभी भी उनके समर्थन में आगे नहीं आई.”

पीवी नरसिम्हा राव और प्रणब मुखर्जी का भी किया जिक्र
देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा, “यहां तक ​​कि उनके (मनमोहन सिंह) अयोग्यता अध्यादेश को भी राहुल गांधी ने फाड़ दिया था. ऐसे कई मौके आए जब सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने डॉ. मनमोहन सिंह जी का अपमान किया. न केवल मनमोहन सिंह, बल्कि दिवंगत पी​​वी नरसिम्हा राव, दिवंगत राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भी अपनी ही पार्टी और राजवंश के नेताओं द्वारा इस तरह के अपमान से गुजरना पड़ा.” सीएम ने आगे लिखा, “यहां तक ​​कि पीवी नरसिम्हा राव के पार्थिव शरीर को भी AICC मुख्यालय में नहीं जाने दिया गया. ये सभी घटनाएं हमें याद दिलाती रहती हैं कि वंशवादी राजनीति लोकतंत्र और संविधान के सार के संरक्षण के लिए कितनी खतरनाक है!”
Latest News

पोलियो मुक्त नहीं हो पा रहा पाकिस्तान, सामने आया नया मामला

Pakistan Polio: साल बदल गया लेकिन पाकिस्‍तान का हाल नहीं बदला है. यह देश पोलियो मुक्‍त नहीं हो पा...

More Articles Like This