Devendra Fadnavis ने मराठी फिल्म ‘संगीत मानापमान’ का ट्रेलर किया जारी, कहा- ‘हमारा भी अपना ‘मान अपमान’ है…’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने सोमवार को मराठी फिल्म संगीत मानापमान का ट्रेलर जारी किया. साथ ही उन्‍होंने राज्य में मौजूदा राजनीतिक हालात की तुलना फिल्म के शीर्षक से की. कार्यक्रम में सीएम ने कहा, मानापमान का अर्थ मराठी में सम्मान और अनादर है. उन्होंने कहा, ‘मैं मंत्रालय का विस्तार करने, नए मंत्रियों को विभाग, कार्यालय और बंगले आवंटित करने के बाद यहां आया हूं. हमारा भी अपना ‘मान अपमान’ है और इसका संगीत जनता के बीच गूंजता रहता है.’

फडणवीस ने की अभिनेता सुबोध भावे की तारीफ

फडणवीस ने पिछले कुछ वर्षों में अपनी राजनीतिक यात्रा की ओर इशारा करते हुए मुख्य अभिनेता सुबोध भावे की प्रशंसा की. फडणवीस ने कहा, ‘आपको भामिनी और अब धैर्यधर की भूमिका निभाने का अनूठा गौरव हासिल हुआ. इसी तरह, मुझे भी कभी सीएम बनना पड़ता है, फिर विपक्ष के नेता बनना पड़ता है, फिर डिप्टी सीएम और फिर सीएम बनना पड़ता है.’ सीएम ने आगे कहा, ‘संगीत मानापमान’ शास्त्रीय मराठी कला और संगीत को फिर से ईजाद देगा.

फडणवीस ने कहा, कला और संगीत की इस समृद्ध परंपरा को आधुनिक रूप में नई पीढ़ी के समक्ष प्रस्तुत करना आवश्यक है. सीएम ने आगे कहा, फिल्म ‘संगीत मानापमान’ शास्त्रीय मराठी कला और संगीत को संरक्षित करने का एक उल्लेखनीय प्रयास है. इस कार्यक्रम में फिल्म जगत की हस्तियां निवेदिता सराफ, भावे, सुमीत राघवन, वैदेही परशुरमी और अमृता खानविलकर सहित अन्य लोग मौजूद थे.

मराठी फिल्म में भामिनी और धैर्यधर मुख्य किरदार हैं, जो 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. आगामी फिल्म का निर्देशन करने वाले भावे ने 2011 में प्रसिद्ध मराठी गायक और मंच अभिनेता बालगंधर्व के बायोपिक में उनका किरदार निभाया था. बालगंधर्व द्वारा अमर किए गए पात्रों में से एक भामिनी था। अब, अभिनेता ‘संगीत मानापमान’ में धैर्यधर की भूमिका निभा रहे हैं.

बता दें, 20 नवंबर को हुए चुनाव में भाजपा नीत वाली महायुति गठबंधन ने एक बड़ी जीत हासिल की. 5 दिसंबर को देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के सीएम के तौर पर शपथ ग्रहण की. नागपुर में 15 दिसंबर को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया और एक सप्ताह बाद विभागों को आवंटित किया. दक्षिण मुंबई में सोमवार को राज्य सचिवालय में मंत्री कार्यालय और सरकारी बंगले आवंटित किए गए.

Latest News

रायपुर और सुकमा में ED की रेड: दो कांग्रेस नेताओं के घर छापेमारी, नपा अध्यक्ष के घर भी दबिश

ED raids in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर भारतीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा है. ईडी की...

More Articles Like This

Exit mobile version