DGP Conference: पुलिस महानिदेशकों (डीजीपी) और पुलिस महानिरीक्षकों (आईजीपी) का वार्षिक अखिल भारतीय सम्मेलन आज (29 नवम्बर) को भुवनेश्वर में शुरू होगा। इस सम्मेलन में आंतरिक सुरक्षा, जम्मू-कश्मीर और खालिस्तान समर्थक तत्वों सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, NSA अजित डोभाल सहित अन्य लोग शामिल होंगे। सम्मेलन का उद्घाटन गृह मंत्री करेंगे, वहीं, पीएम मोदी शेष दो दिन उपस्थित रहेंगे और रविवार को समापन भाषण देंगे।
आज रात तक ओडिशा पहुंचेंगे PM मोदी
इससे पहले, ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने बताया था, पीएम मोदी 29 नवंबर की रात को भुवनेश्वर पहुंचेंगे और एक दिसंबर की दोपहर तक ओडिशा में रहेंगे। यह पहली बार है जब ओडिशा में पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। पृथ्वीराज हरिचंदन ने बताया था कि कार्यक्रम में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और खुफिया ब्यूरो के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, सभी राज्यों के डीजीपी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और एसपीजी के प्रमुख भी शामिल होंगे।