Dhar Bhojshala Survey: भोजशाला में पांचवे दिन ASI सर्वे शुरू, आज हिंदू पक्ष करेगा पूजा-अर्चना

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Dhar Bhojshala ASI Survey: मध्य प्रदेश के धार स्थित भोजशाला के ASI सर्वे का आज पांचवा दिन है. सर्वे की टीम सुबह ही भोजशाला पहुंच गई है. सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है. सुरक्षा को देखते हुए परिसर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात हैं. ऐसा माना जा रहा है कि आज मंगलवार का दिन होने की वजह से परमिशन मिलने के बाद हिंदू धर्म के लोग पूजा अर्चना कर सकते हैं. आइए जानते हैं अभी तक सर्वे के दौरान क्या-क्या हुआ.

आज हिंदू पक्ष करेंगे पूजा

दरअसल, जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार (जुमा) को 1 से 3 बजे तक मुस्लिमों को नमाज की अनुमति रहती है. वहीं, हिंदू पक्ष को मंगलवार के दिन पूजा अर्चना करने की. हिंदू समाज को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा मंगलवार को पूजा-अर्चना की अनुमति दी गई है. पांचवें दिन के सर्वे कार्य के लिए ASI टीम मंगलवार सुबह भोजशाला पहुंच चुका है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग इमारत के पिछले भाग में आज दिनभर सर्वे करेगी ताकि किसी भी तरह से हिंदू समाज के लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

जानिए अब तक क्या-क्या हुआ?

  • भोजशाला को अंदर और बाहर से नापा गया यानी उसकी लंबाई और चौड़ाई का मेजरमेंट मिलाया गया.
  • भोजशाला के अंदर बाहर से मिट्टी के सैंपल लिए गए.
  • खुदाई करके निकाले गए पत्थरों के सैंपल लिए गए, जिससे भोजशाला की उम्र पता की जा सके.
  • भोजशाला के अंदर मौजूद पत्थरों पर मौजूद कलाकृतियों को रिकॉर्ड किया और उनके सबूत लिए
  • भोजशाला के बाहरी हिस्से में अबतक 3 पांच से 6 फीट तक के गड्डे खोदे गए हैं, जिससे मिट्टी और पत्थर निकाले गए
  • सोमवार को चौथे दिन के सर्वे के दौरान भोजशाला के बाहर कमाल मौला मज्जिद तक मार्किंग की गई.
  • ज्ञात हो कि भोजशाला में हाईकोर्ट के आदेश के बाद ASI का सर्वे शुरू हुआ है, जिसकी रिपोर्ट 6 सप्ताह में कोर्ट को देनी है. सर्वे दोनों पक्षों की मौजूदगी में हो रहा है.

ये भी पढ़ें-

Gold Silver Price: चांदी की कीमत में जरा सा उछाल, नहीं बदले सोने के भाव; जानिए ताजा रेट

More Articles Like This

Exit mobile version