बुल्ढानाः महाराष्ट्र से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. एक तरफ जहां लोग सिर के बालों को सही रखने के लिए तरह-तरह के जतन करते हैं. वहीं महाराष्ट्र के तीन गांवों के लोग तेजी से गंजेपन का शिकार हो रहे हैं. इससे इन गांव में आफत आ गई. बालों को लेकर लोग चिंतित हो गए हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुल्ढाना जिले के कुछ गांवों में एकाएक लोग गंजेपन का शिकार होने लगे हैं. लोग बाल गिरने की शिकायत करते हैं और कुछ ही दिनों के अंदर गंजे हो जाते हैं. कई लोगों के तो महज एक हफ्ते में सिर के सारे बाल उड़ गए.
यहां के 3 गांवों में पिछले 3 दिन में अचानक 60 लोग गंजेपन का शिकार हुए हैं. शहर के शेगाव तहसील के बोंडगांव, कालवड़ और हिंगना गांवों में बच्चों से लेकर बूढ़ों तक के बाल झड़ने लगे हैं. इससे सभी गंजे होते जा रहे हैं, यहां तक कि महिलाएं भी इसका शिकार हो रही हैं.
स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपाली बाहेकर ने बताया
इस संबंध में शेहगांव की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपाली बाहेकर ने संवाददाताओं को बताया कि शहगांव तालुका के कलवड़, बोंदगांव और हिंगना गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को सर्वे किया है. प्रभावित लोगों का इलाज शुरू किया जा चुका है. इन तीनों गांव में पचास से अधिक लोग एक हफ्ते में गंजे हो चुके हैं. बहुत लोगों के सिर से बालों के गुच्छे-गुच्छे अलग हो रहे हैं.
मरीजों के लक्षणों को देखते हुए जिला परिषद स्वास्थ्य विभाग के लोगों ने उनका इलाज शुरू कर दिया है. उन्हें त्वचा रोग विशेषज्ञ की सलाह भी लेने को कहा गया है. इन गांवों से जांच के लिए पानी के नमूने भी लिए गए हैं. इस पानी में किसी मिलावट की आशंका को देखते हुए इन्हें लैब में भेजा जा रहा है. डाक्टर ने लोगों को पानी के नमूनों की रिपोर्ट आने तक अपनी सेहत का ख्याल रखने को कहा है.
अधिकारियों ने बताया
अधिकारियों ने बताया कि जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए सर्वेक्षण के दौरान शेगांव तालुका के कलवाड़, बोंडगांव और हिंगना गांवों के 30 से अधिक लोग बाल झड़ने और गंजेपन की समस्या से पीड़ित पाए गए.