इटली में लूटपाट के बाद भारत लौट रहे दिव्यांका और विवेक, इंडियन एंबेसी का किया धन्यवाद

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Divyanka Tripathi-Vivek Dahiya: टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर कपल दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में कपल अपना वेकेशन मनाने यूरोप पहुंचा था, जहां उनके साथ लूटपाट की घटना हो गई. इस दौरान कपल का निजी डॉक्यूमेंट्स, पासपोर्ट और कैश इटली में चोरी हो गया. इस घटना की जानकारी दिव्यांका और विवेक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके दी थी. आखिरकार अब कपल इंडियन एंबेसी की मदद से भारत लौट रहा है.

अपने देश लौट रहे दिव्यांका और विवेक

दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी कि इटली में चोरी की घटना के बाद वो भारत लौट रहे हैं. उन्होंने पासपोर्ट के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर लिखा, “जल्द ही भारत जा रहे हैं. हम आपके जबरदस्त प्यार और सपोर्ट के लिए आपको धन्यवाद देना चाहते हैं. हमारी ‘घर वापसी’ को संभव बनाने के लिए इंडियन एंबेसी को बहुत-बहुत थैंक्यू”

दिव्यांका और विवेक के साथ हुई थी लूटपाट

बता दें कि दिव्यांका और विवेक के साथ ये घटना 10 जुलाई, 2024 को घटी थी, जिसमें कपल का सारा सामान छीन लिया गया था. विवेक ने एक इंटरव्यू के दौरान इस घटना का खुलासा करते हुए बताया था, “इस घटना को छोड़कर, इस ट्रिप पर सब कुछ इनक्रेडिबल रहा है. हम कल फ्लोरेंस पहुंचे और एक दिन रुकने का प्लान किया. हम अपने रहने के लिए प्रॉपर्टी चेक करने गए थे और अपना सारा सामान बाहर खड़ी एक कार में छोड़ दिया. हालांकि, जब हम अपना सामान लेने के लिए लौटे, तो हम यह देखकर चौंक गए कि कार टूट गई थी और हमारे पासपोर्ट, वॉलेट, पैसे, शॉपिंग की कई चीजें और हमारे सभी कीमती सामान गायब हो गए थे.लकीली वे हमारे कुछ पुराने कपड़े और खाने का सामान छोड़ गए.”

ये भी पढ़ें- अनंत-राधिका के वेडिंग फंक्शन में भारतीय रंग में रंगी नजर आईं Kim Kardashian, भारत को लेकर कह दी बड़ी बात

लोकल पुलिस ने मदद करने से किया इनकार

विवेक ने आगे बताया कि उन्होंने वहां की लोकल पुलिस से मदद की गुहार की थी, लेकिन सबूत की कमी के कारण पुलिस ने उनकी मदद नहीं की. विवेक ने कहा कि देश में पुलिस स्टेशन शाम 6 बजे बंद हो जाते हैं, जिसके बाद वे कोई हेल्प नहीं करते हैं. इसके अलावा, कपल ने एम्बेसी तक पहुंचने की भी कोशिश की लेकिन वो भी उस दिन पहले ही बंद हो चुका था.

Latest News

क्या रात में सही से नहीं आती है नींद? करें इन एसेंशियल ऑयल का इस्ते‍माल, मिलेगी चैन की नींद

Essential Oils for Sound Sleep: सेहत के लिए पर्याप्‍त नींद लेना बहुत जरूरी है. आमतौर पर व्‍यक्ति को 7...

More Articles Like This