दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा बोनस का तोहफा, जानें डिटेल

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Diwali Bonus for Government Employees: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए गुड न्‍यूज है. मोदी सरकार ने दीवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बोनस देने का ऐलान किया है. वित्त मंत्रालय के व्‍यय विभाग ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए नॉन प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (Ad hoc bonus) देने की घोषणा की है. इसके तहत केंद्रीय कर्मचारियों के 30 दिनों के पारिश्रमिक के बराबर यह बोनस  दिया जाएगा. आदेश में कहा गया है कि पात्र कर्मचारियों में ग्रुप ‘C’ और ग्रुप ‘B’ के गैर-राजपत्रित कर्मचारी शामिल हैं, जो किसी भी उत्पादकता से जुड़े बोनस स्‍कीम का हिस्सा नहीं हैं. बोनस की गणना के लिए उपयोग किए जाने वाले अधिकतम मासिक वेतन 7,000 रुपये तय किया गया है.

इनको भी मिलेगा बोनस का लाभ 

यह बोनस केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और सशस्त्र बलों के कर्मचारियों के साथ ही केंद्र सरकार के वेतन ढांचे का पालन करने वाले केंद्र शासित प्रदेशों के कर्मचारियों पर भी लागू होगा. इस बोनस के लिए केंद्र सरकार के वे कर्मचारी हकदार होंगे जो 31 मार्च 2024 तक सेवा में थे और जिन्होंने वर्ष के दौरान कम से कम 6 महीने की निरंतर सर्विस दी है. जिन कर्मचारियों ने पूरे एक साल से कम समय तक सर्विस दी है, उन्हें काम किए गए महीनों की संख्या के आधार पर आनुपातिक बोनस दिया जाएगा.

कैसे होती है बोनस राशि की गणना 

बोनस की राशि की गणना औसत वेतन को 30.4 से विभाजित करके, फिर उसे 30 दिनों से गुणा करके किया जाएगा. उदाहरण के तौर पर, अगर किसी कर्मचारी का मासिक वेतन 7,000 रुपये है, तो उनका बोनस लगभग 6,908 रुपये होगा. लगातार तीन सालों तक एक वर्ष में कम से कम 240 दिन काम करने वाले आकस्मिक श्रमिक भी इस बोनस के लिए पात्र होंगे, जिसकी गणना 1,200 रुपये प्रति माह के आधार पर होगी.

ये भी पढ़ें :- यूरिक एसिड के बढ़ने पर दिखते हैं ये लक्षण, किडनी डैमेज का भी है खतरा

Latest News

अखिलेश यादव ने पार्टी नेताओं व समर्थकों से की अपील, कहा- ‘मतगणना के बाद जीत का प्रमाण पत्र लेकर ही लौटें’

उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग संपन्न हो चुकी है. शनिवार 23 नवंबर 2024...

More Articles Like This

Exit mobile version