दिल्ली में आयोजित भारत एक्सप्रेस मेगा कॉन्क्लेव में लखनऊ के सरोजिनी नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और पूर्व आईपीएस अधिकारी डॉ. राजेश्वर सिंह ने स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था और कुंभ मेले की भव्यता पर विस्तार से चर्चा की. भारत एक्सप्रेस के एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय के साथ बातचीत में उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धताओं, उपलब्धियों और योजनाओं पर रोशनी डाली.
डॉ. राजेश्वर सिंह ने अपने करियर की शुरुआत भारतीय पुलिस सेवा (IPS) से की और प्रवर्तन निदेशालय (ED) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनके कार्यकाल में 5 वर्षों में 40,000 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई, जो एक रिकॉर्ड है. उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़े कदम उठाए और कई हाई-प्रोफाइल मामलों की जांच की. अपनी प्रशासनिक सेवा के बाद, उन्होंने राजनीति में कदम रखा और लखनऊ के सरोजिनी नगर विधानसभा क्षेत्र से बड़ी जीत दर्ज की.
उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा बदलाव
डॉ. राजेश्वर सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गए सुधारों को आंकड़ों के साथ प्रस्तुत किया. उन्होंने बताया कि जब योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने थे, तब स्वास्थ्य विभाग का बजट 47,000 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 87,870 करोड़ रुपये हो चुका है. यह दर्शाता है कि सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए पूरी तरह समर्पित है. हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनाया जा रहा है. कोविड वैक्सीनेशन की बात करें तो 18 करोड़ से ज्यादा लोगों को उत्तर प्रदेश में कोविड का वैक्सीन दिया गया. और 73% पॉपुलेशन को डबल डोज दिया गया है. नए कॉलेज मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं, हॉस्पिटल्स का सेटअप बढ़ता जा रहा है.
डॉ. सिंह ने आगे कहा कि मेरी कंस्टिटुएंसी में संजय गांधी पीजीआई इंस्टिट्यूट है. उसको अभी आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी ने और एक्सपैंड करने के लिए लगभग ₹1200 करोड़ की ग्रांट दी, तो लगातार उत्तर प्रदेश प्रयास कर रहा है हेल्थ फॉर ऑल और जैसा आदरणीय मोदी जी ने आयुष्मान भारत जब से योजना आई है तब से हर गरीब का इलाज संभव हो चुका है. उत्तर प्रदेश में भी 1 करोड़ से ज्यादा आयुष्मान भारत के कार्ड बने हैं. बहुत बेहतरीन तरीके से इलाज के लिए कार्य हो रहा है कि आज इंडिया में इन्फेंट मॉर्टेलिटी रेट घटके 28 हो चुका है. मदरनल मॉर्टेलिटी रेट घटके 97 से कम हो चुका है. लगातार हमारा हेल्थ के पैरामीटर्स बेटर हो रहे हैं. लाइफ एक्सपेक्टेंसी यदि हम बात करें, जब देश आजाद हुआ था 35 वर्ष थी. आज बढ़के 70 से ज्यादा हो चुकी है.
उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का मजबूत मॉडल
लॉ एंड ऑर्डर के विषय में चर्चा करते हुए डॉ. राजेश्वर सिंह ने उत्तर प्रदेश को देश का सबसे सुरक्षित राज्य बताया. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति और नॉन-कॉम्प्रोमाइजिंग नेचर के कारण अपराधों पर लगाम लगी है.
उन्होंने कहा कि जब से योगी आदित्यनाथ जी मुख्यमंत्री बने हैं तब से लगभग अब तक 300 से ज्यादा शातिर अपराधी विभिन्न मुठभेड़ों में मारे गए हैं. गैंगस्टर एक्ट में 70,000 से ज्यादा अपराधियों को जेल भेजा गया है और अब तक ₹4000 करोड़ से ज्यादा की माफियाओं की संपत्ति जब्त हुई है, जिसका परिणाम है कि आज हम सबसे सेफेस्ट स्टेट के रूप में उत्तर प्रदेश को जानते हैं और आज हम गर्व से कहते हैं कि हम उत्तर प्रदेश में रहते हैं. यह बदलाव आया है.
कुंभ मेले में अद्भुत आयोजन
कुंभ के सवाल पर डॉ. सिंह ने कहा कि कुंभ तो सनातन का सबसे बड़ा पर्व है. कुंभ में अबतक 45 करोड़ से ज्यादा लोग आ चुके हैं जो यूरोप की आबादी से भी अधिक है. 50,000 से ज्यादा पुलिस वाले, बीसों हजार हमारे सफाई कर्मी, बीसों हजार हमारे स्वास्थ्य कर्मी, बीसों हजार हमारे ट्रांसपोर्ट के कर्मी, विभिन्न विभागों के कर्मी लगातार 13 जनवरी से मेहनत कर रहे हैं. 18 घंटे, 20 घंटे, कोई ड्यूटी के आवर्स नहीं हैं. तभी आज जो है, सकुशल रूप से कुंभ संपन्न हो रहा है.
हर व्यक्ति को गंगा स्नान का अवसर मिल रहा है और यह अद्भुत है. लोगों को मालूम है कितनी भीड़ है, कितना पैदल चलना पड़ रहा है और कितना जाम लग रहा है. लेकिन इतनी समस्याओं के बावजूद हर दूसरे दिन एक दिन से ज्यादा बढ़कर भीड़ आ रही है. यह दिखाता है कि हमारे देश में धर्म के प्रति और सनातन संस्कृति के प्रति कितना भाव है, कितना समर्पण है. यह अद्भुत है. इसी ने देश को बांध के रखा हुआ है और यही सनातन संस्कृति भारत को विश्व की महाशक्ति के रूप में स्थापित करेगा.