DRDO Mission Divyashtra: भारत के लिए सोमवार का दिन उपलब्धियों वाला रहा. पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम को बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि DRDO का मिशन दिव्यास्त्र सफल रहा. इस बाबत पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी.
दरअसल, जिस मिशन दिव्यास्त्र की बात है कर रहे है, वह मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (एमआईआरवी) तकनीक पर आधारित स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि -5 मिसाइल का पहला परिक्षण है. जिसमें भारत को सफलता मिली है.
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
जानकारी दें कि DRDO के मिशन दिव्यास्त्र के सफल परीक्षण पर पीएम मोदी ने देश के वैज्ञानिकों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (MIRV) तकनीक के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि -5 मिसाइल का पहला उड़ान परीक्षण मिशन दिव्यास्त्र के लिए हमारे DRDO वैज्ञानिकों पर गर्व है.
PM मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा: "मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (MIRV) तकनीक के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि -5 मिसाइल का पहला उड़ान परीक्षण मिशन दिव्यास्त्र के लिए हमारे DRDO वैज्ञानिकों पर गर्व है।" pic.twitter.com/rP8bJUMabP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2024
यह भी पढ़ें: क्या आज लागू होगा CAA? जानिए क्या है नागरिकता संशोधन अधिनियम