‘मैं हूं साइबर रावण… तुम्‍हारी अज्ञानता मेरी ताकत’, साइबर ठगी को रोकने के लिए रायपुर पुलिस ने बनाया अनोखा रावण

Awareness against cyber frauds: आज देशभर में दुर्गा पूजा का त्‍योहार बेहद ही भव्‍य तरीके से मनाया जा रहा है. वहीं रावण दहन की भी तैयारियां जोरो पर है. इस दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था. वहीं मां दुर्गा ने भी राक्षस महिषासुर से युद्ध करके उसका भी वध कर दिया था. इसीलिए इस दिन को को बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में भी मनाया जाता है.

साइबर अपराध चरम सीमा पर

वहीं हमारे समाज में कई ऐसी बुराईयां हैं, जिससे लोगों को दैनिक जीवन में काफी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में ही एक मामला साइबर ठगी हैं. आज के समय में साइबर ठगी मामला चरम सीमा पर है. आए दिन क्रिमिनल अलग-अलग तरीको से लोगों को अपने झासे में ले लें रहे है. कभी किसी को रोजगार का चालच देकर, तो कभी किसी को दोगुने ब्‍याज पर इनवेस्‍ट मामले को लेकर हर दूसरा इंसान इनके चूंगल में आकर इसके शिकार हो जाते हैं. इस लिए समाज से साइबर जैसे अपराध या बुराई को दूर करना बेहद ही आवश्‍यक होता है.

रायपुर पुलिस की अनोखी पहल

इसी क्रम में रायपुर पुलिस ने जनता को साइबर अपराधो से बचाने के लिए अनूठी पहल की है. रायपुर पुलिस ने विजयादशमी के मौके पर साइबर अपराधो से बचाने के लिए साइबर रूपी रावण का पुतला बनाया है. इस 10 मुंडी वाले रावण लेकर पुलिस जगह-जगह जाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है.

तुम्‍हारी आज्ञानता मेरी ताकत
रायपुर पुलिस का साइबर रूपी रावण बनाने का मुख्य उद्देश्य साइबर अपराध के बढ़ते मामले को रोकना और इसके खिलाफ लोगों को जागरूक करना है. बता दें कि इस पुतले का नाम भी साइबर रावण रखा गया है और इस पर लिखा गया है कि तुम्हारी अज्ञानता ही मेरी ताकत है. इस संदेश के माध्यम से छत्तीसगढ़ पुलिस की तरफ से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

Latest News

डिजिटल पेमेंट में वर्ल्ड लीडर बन रहा भारत, RBI के डिप्टी गवर्नर बोले-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से फैल रहा UPI

UPI network: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूपीआई नेटवर्क का लगातार विस्‍तार हो रहा है, जिससे भारत डिजिटल पेमेंट टेक्नोलॉजी में...

More Articles Like This

Exit mobile version