Earthquake: मंगलवार की सुबह बिहार और पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई है. भूकंप का केंद्र नेपाल का गोकर्णेश्वर था. भूकंप सुबह करीब 06:40 मिनट पर आया.
बिहार के मोतिहारी, समस्तीपुर, दरभंगा और पटना सहित अन्य इलाकों में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए. इसके अलावा पश्चिम बंगाल और दिल्ली-एनसीआर में भी झटके महसूस किए गए हैं.
कहां महसूस किए गए भूकंप के झटके?
-
नेपाल के लोबुचे में 7.1 तीव्रता का भूकंप
-
बिहार में पटना, मोतिहारी और समस्तीपुर समेत कई जगहों पर हिली धरती
-
पश्चिम बंगाल में भी भूकंप का असर
-
नेपाल में भूकंप का असर असम में भी देखा गया
#WATCH | Kathmandu | An earthquake with a magnitude of 7.1 on the Richter Scale hit 93 km North East of Lobuche, Nepal at 06:35:16 IST today: USGS Earthquakes pic.twitter.com/MnRKkH9wuR
— ANI (@ANI) January 7, 2025
करीब 5 सेकेंड तक हिली धरती, घर से बाहर निकले लोग
बिहार में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई. समस्तीपुर, मोतिहारी में समेत कई इलाकों में सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर धरती कांपने लगी. जानकारी के मुताबिक करीब 5 सेकेंड तक धरती हिलती रही. भूकंप इतना तेज था कि लोग दहशत की वजह से घरों से बाहर निकलने लगे. अब तक नेपाल से लेकर बिहार और असम तक किसी भी तरह के जान और माल के नुकसान की कई खबर सामने नहीं आई है.