Earthquake in Delhi: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. बता दें कि भूकंप का झटका इतना तेज था कि दहशत में लोग ऑफिस और घरों से बाहर निकल गए. भूकंप की तीव्रता 4.6 रही.
बात दें कि मंगलवार दोपहर 2.53 दिल्ली गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद में भूंकप के जोरदार झटके महसूस किए गए. इसके अलावा उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. झटका इतना तेज था कि लोग घरों से बाहर आ गए.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज मंगलवार की दोपहर दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र नेपाल रहा. बता दें कि नेपाल में 10 किमी की गहराई पर 4.6 तीव्रता का भूकंप आया था. हालांकि इस भूंकप में अभी तक किसी प्रकार की कोई जनहानि या हताहत होने की सूचना नहीं है.
ये भी पढ़ेंः इस टिप्स से बढ़ जाएंगे आपके फॉलोवर्स, बस इंस्टाग्राम पर करें ये काम