Ladakh Earthquake: देश के ऊंचाई वाले क्षेत्र लद्दाख में मंगलवार सुबह को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई है. अहले सुबह धरती कांपने से स्थानीय लोग भयभीत हो गए. जानकारी के मुताबिक, लद्दाख में मंगलवार को 3.4 तीव्रता का भूकंप आया. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. अधिकारियों ने बताया, इस दौरान जान-माल का किसी प्रकार का नुकसान होने की कोई जानकारी नहीं मिली है. वहीं एनसीएस ने बताया, भूकंप सुबह 05:39 मिनट पर आया था. इसका केंद्र लेह में 5 किलोमीटर की गहराई में था.
ये भी पढ़े: Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल के दाम जारी, जानें आपके शहर में क्या है नई कीमत?