Earthquake in Delhi-NCR: बुधवार को दिल्ली- NCR में भूकंप के झटके महसूस किए हैं. जानकारी के मुताबिक, इसका केंद्र पाकिस्तान में था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई है. जबकि इसका एपिसेंटर जमीन से 33 किमी नीचे बताया जा रहा है. पाकिस्तान के लाहौर और इस्लामाबाद में भूकंप के झटके महसूस किए गए. वहीं भारत के जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, पंजाब, उत्तर-प्रदेश और राजस्थान में भी झटके महसूस होने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान की धरती भी इन झटकों से हिल गई. जानकारी दें कि बीते दो हफ्ते में दूसरी बार दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
आपको बता दें कि भूकंप एक टेक्टोनिक मूवमेंट के कारण से आती है. धरती के अंदर कुल 7 बड़े टेक्टोनिक प्लेट्स हैं. जो हर समय घूमते रहते हैं. ये प्लेट्स जब आपस में टकराते हैं या एकदूसरे के ऊपर चढ़ते या उनसे दूर जाते हैं, तब भूकंप के झटकों को जमीन के ऊपर महसूस किया जाता है.
ये भी पढ़ें :- Sikandar के सेट से लीक हुई सलमान खान के जबरदस्त एक्शन सीन की फोटो