Earthquake in Maharashtra: गुरुवार की सुबह महाराष्ट्र के लोगों के लिए दहशत से भरी रही. राज्य के हिंगोली में आज तड़के सुबह 2 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. इससे लोगों में दहशत फैल गई. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार पहले भूकंप की ताव्रता 4.5 रही. वहीं, 10 मिनट के भीतर लोगों ने एक और भूकंप का झटका महसूस किया. जिसकी तीव्रता 3.6 दर्ज की गई.
जानकारी के अनुसार पहला भूकंप सुबह 6.08 मिनट पर महसूस किया गया वहीं दूसरा भूकंप का झटका 6.19 मिनट पर आया. महाराष्ट्र में आए भूकंप का केंद्र अखाड़ा बालापुर का क्षेत्र रहा. अभी तक की जानकारी के अनुसार इस भूकंप के कारण किसी जान- माल के नुकसान की खबर नहीं है.
अरुणाचल में भी आया भूकंप
आपको बता दें कि महाराष्ट्र से पहले अरुणाचल प्रदेश में भी गुरुवार तड़के भूकंप के दो झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार अरुणाचल प्रदेश में गुरुवार को तड़के दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
An earthquake of magnitude 3.4 on the Richter Scale hit East Kameng, Arunachal Pradesh, at 3:40 am today: National Center for Seismology pic.twitter.com/L41e3XRa5z
— ANI (@ANI) March 20, 2024
जानाकारी के अनुसार पहला भूकंप देर रात 1 बजकर 49 मिनट पर आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.7 रही. वहीं, राज्य के लोगों को दूसरा भूकंप का झटका सुबह 3 बजकर 40 मिनट पर आया. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार अरुणाचल प्रदेश में आए भूकंप का केंद्र पश्चिम कामेंग में रहा. जिसकी गहराई करीब 10 किलोमीटर के आसपास थी.
यह भी पढ़ें: Gold Silver Price Today: सोने के भाव स्थिर तो चांदी हुई सस्ती, जानिए आज का ताजा रेट