तेलंगाना में महसूस किए गए भूकंप के झटके, जानें कितनी रही तीव्रता

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Earthquake In Telangana: तेलंगाना के मुलुगु जिले में बुधवार की सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई है. इसकी जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने दी है. हांलाकि किसी के हताहत होने या किसी बड़े नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है.

अधिकारी लगातार स्थिति का आकलन कर रहे हैं, जबकि विशेषज्ञों ने निवासियों को भूकंप के दौरान सतर्क रहने और असुरक्षित इमारतों से दूर रहने की सलाह दी है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने सोशल मीडिया मंच एक्‍स पर पोस्ट किया और बताया, EQ of M: 5.3, On: 04/12/2024 07:27:02 IST, अक्षांश: 18.44 N, देशांतर: 80.24 E, गहराई: 40 किमी, स्थान: मुलुगु, तेलंगाना.

वहीं, तेलंगाना वेदरमैन नामक एक एक्स यूजर ने कहा, पिछले 20 सालों में पहली बार तेलंगाना में सबसे शक्तिशाली भूकंप आया, जिसका केंद्र मुलुगु में 5.3 तीव्रता का भूकंप था. यूजर ने कहा, हैदराबाद समेत पूरे तेलंगाना में भूकंप के झटके महसूस किए गए। आमतौर पर तेलंगाना में भूकंपीय गतिविधि बहुत कम देखने को मिलती है, लेकिए अब इस क्षेत्र में भूकंप आना एक दुर्लभ घटना है।भारत में चार भूकंपीय क्षेत्र हैं: जोन II, जोन III, जोन IV और जोन V. जोन V में भूकंप का उच्चतम स्तर होता है, जबकि जोन II में भूकंप का निम्नतम स्तर होता है. तेलंगाना को जोन II में रखा गया है, जो एक कम तीव्रता वाला क्षेत्र है.

क्यों आता है भूकंप?

दरअसल, पृथ्वी की चार प्रमुख परतें हैं, जिसे इनर कोर, आउटर कोर, मेंटल और क्रस्ट कहते हैं. जानकारी के मुताबिक, पृथ्वी के नीचे मौजूद प्लेट्स घूमती रहती हैं, जिसके आपस में टकराने पर पृथ्वी की सतह के नीचे कंपन शुरू होता है. जब ये प्लेट्स अपनी जगह से खिसकती हैं, तो भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं.

Latest News

IES यूनवर्सटी में छात्रों के दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन, पद्मश्री अशोक भगत को “डॉक्टर ऑफ़ फिलासफी” की मानद उपाधि से किया गया सम्मानित 

आईईएस विश्वविद्यालय में बुधवार, 4 दिसम्बर को छात्रों के दीक्षांत समारोह का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ. इस समारोह...

More Articles Like This

Exit mobile version