ED files case against Sameer Wankhede: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार (10 जनवरी) को मुंबई में एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ मामला दर्ज किया है. ईडी ने समीर वानखेड़े के खिलाफ यह मामला मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में दर्ज किया है. इस मामले में ईडी ने कुछ और लोगों को भी समन भेजा है.
जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम कई और मामलों में पूछताछ कर चुकी है. ऐसे में अभी जिन लोगों को समन भेजे गए हैं, वे सभी एनसीबी से भी जुड़े हैं. इसके अलावा कुछ निजी लोग भी इस मामले में शामिल हैं. जांच एजेंसी ने सभी लोगों को जांच में सहयोग के लिए ईडी के कार्यालय बुलाया है. बता दें, एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी के बाद सुर्खियों में आए थे.
CBI ने रिश्वत लेने के आरोप में दर्ज किया था केस
बता दें, सीबीआई भी मई 2023 में समीर वानखेड़े और अन्य लोगों के खिलाफ ड्रग्स मामले में आर्यन खान को फंसाने के एवज में 25 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में मामला दर्ज किया था. जानकारी के मुताबिक, इन लोगों ने रिश्वत के तौर पर 50 लाख एडवांस लिए थे. मामला दर्ज होने के बाद सीबीआई ने 29 जगहों पर छापेमारी की थी. ईडी ने भी इसी एफआईआर को आधार बनाकर मामला दर्ज किया है. वहीं, समीर ने सीबीआई की तरफ से दर्ज की गई FIR को रद्द करने और किसी भी दंडात्मक कार्रवाई से अंतरिम सुरक्षा की मांग को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था. वहीं, ईडी ने इसी एफआईआर को आधार बनाते हुए मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है. सूत्रों के अनुसार, केस में कार्डिलिया क्रूज मामले में रिश्वत की 50 लाख की रकम लौटाने का भी जिक्र है.
ये भी पढ़े: NIA Raid: जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर NIA की छापेमारी, जाने क्या है मामला