ED Team Reached Delhi CM Arvind Kejriwal: प्रवर्तन निदेशालय की टीम पूछताछ के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची है. सीएम केजरीवाल के आवास के बाहर भारी पुलिस बल तैनात हैं. बताया जा रहा है कि ईडी की टीम वारंट के साथ केजरीवाल के घर पहुंची है. फिलहाल सीएम आवास की तरफ आने जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं.
मीडिया सूत्रों की मानें तो ईडी की टीम आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है.
ऐसे में अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या ईडी की टीम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है, क्योंकि, कोर्ट ने आज ही केजरीवाल को गिरफ्तारी में राहत देने से मना किया था.
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी वॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की टीम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर गुरुवार (21 मार्च, 2024) को पहुंची है. केंद्रीय जांच एजेंसी मामले में पूछताछ को लेकर केजरीवाल को अब तक नौ समन भेज चुकी है. नौवें समन में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को पेश होने के लिए कहा गया है.
दिल्ली के मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे. प्रवर्तन निदेशालय की टीम दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पूछताछ के लिए पहुंची है.
#WATCH दिल्ली के मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे।
प्रवर्तन निदेशालय की टीम दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पूछताछ के लिए पहुंची है। pic.twitter.com/822Iy7TjQG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2024
प्रवर्तन निदेशालय की टीम पूछताछ के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची: ईडी pic.twitter.com/v4sYaifHnI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2024
भाजपा की राजनीतिक टीम (ED) .,केजरीवाल की सोच को कैद नहीं कर सकती…क्योंकि AAP ही BJP को रोक सकती हैं..
सोच को कभी भी दबाया नहीं जा सकता— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) March 21, 2024
अपडेट जारी है….