Eknath Shinde Meets Amit Shah: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की थी. हालांकि, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को लेकर राजनीति में अभी भी हलचल मची हुई है. अभी तक सीएम पद के लिए नाम का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन ये तय है कि इस बार एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. बीते दिन देर रात एकनाथ शिंदे ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और सीएम पद के बदले बड़ी डिमांड की है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एकनाथ शिंदे ने अमित शाह से मुलाकात कर शिवसेना का पक्ष रखा और विधान परिषद के अध्यक्ष पद की मांग के साथ 12 मंत्री पद की मांग की. शिंदे ने अमित शाह से अनुरोध किया है कि वो पालक मंत्री की जिम्मेदारी का आवंटन करते समय शिवसेना का उचित सम्मान बनाए रखें.
उप मुख्यमंत्री पद को लेकर नहीं हुआ है फैसला
28 नवंबर की देर रात अमित शाह ने बैठक की, हालांकि अभी तक महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है. लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा ने शिंदे को मना लिया है, क्योंकि शिंदे ने अपने एक बयान में कहा था कि शिवसेना महायुति के साथ ही है.
गुरुवार को दिल्ली में एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और अन्य महायुति नेताओं ने गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस बैठक के बाद शिंदे, फडणवीस और अजित पवार दिल्ली से रवाना हो गए.
‘लाडला भाई’ मेरे लिए किसी भी अन्य पद से ऊंचा पद है
अमीत शाह से मुलाकात के बाद एकनाथ शिंदे ने कहा, “मैंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी भूमिका स्पष्ट कर दी थी कि महायुति के मुख्यमंत्री को लेकर कोई बाधा नहीं है. यह ‘लाडला भाई’ दिल्ली आ गया है और ‘लाडला भाई’ मेरे लिए किसी भी अन्य पद से ऊंचा पद है.” वहीं, बुधवार को शिंदे ने कहा था कि जो भी फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेंगे, वो उन्हें मंजूर है.
मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एकनाथ शिंदे ने कहा था, “मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि अगर मेरी मौजूदगी से महाराष्ट्र में सरकार बनाने में कोई बाधा आती है, तो निर्णय लेने में कोई झिझक नहीं होनी चाहिए. आप जो भी निर्णय लेंगे, वह मुझे स्वीकार्य होगा.”