Electric Bus: जल्द ही दिल्ली-जयपुर के बीच होगा इलेक्ट्रिक बसों का शुभारंभ, किराया होगा 30 फीसदी कम

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Electric Bus: अब जल्‍द ही दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस राष्ट्रीय राजमार्ग पर इलेक्ट्रिक बसों (Electric Bus) की सेवा शुरू होने वाली है. इलेक्ट्रिक बसों के शुभारंभ होने से दिल्‍ली और जयपुर की दूरी मात्र दो घंटें में ही पूरी की जा सकेगी. इसके साथ ही इसका किराया भी डीजल बसों की अपेक्षा काफी कम होगा.

दरअसल, केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उदयपुर में मेवाड़ के के विकास को गति देने के लिए 2,500 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की 17 सड़क परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किया इस दौरान उन्‍होंने शिलान्यास कार्यक्रम को भी संबोधित किया. उन्‍होंने कहा कि अब दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस राष्ट्रीय राजमार्ग पर इलेक्ट्रिक केबल डालकर इलेक्ट्रिक बस शुरू की जाएगी. बांदीकुई से जयपुर तक 1,370 करोड़ रुपये में हम 67 किलोमीटर लंबा चार लेन का एक्सप्रेसवे बना रहे हैं.

महज दो घंटे में तय होगा दिल्ली से जयपुर का सफर

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि यह काम नवंबर 2024 तक पूरा हो जाएगा और उसके बाद दिल्ली से जयपुर का सफर को महज दो घंटे में ही तय किया जा सकेगा. इस बात का मैं आपको विश्वास दिलाता हूं. उन्‍होंने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस राजमार्ग एशिया में पहला और दुनिया में दूसरा है, जिस पर हमने पशु ओवरपास बनाया है, जिससे जानवरों को सड़क पार न करनी पड़े.

नितिन गडकरी ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि हम राजस्थान की सड़कों को दुनिया की सड़कों के समान कर रहे हैं. उन्‍होंने आश्वासन दिया कि 2024 के अंत से पहले राजस्थान के राष्ट्रीय राजमार्ग अमेरिका के राष्ट्रीय राजमार्गों के समान हो जायेंगे.

उदयपुर राजस्थान का कश्मीर

उन्होंने कहा कि राजस्थान में केंद्र सरकार 60 हजार करोड़ रुपये की लागत से एक्सप्रेस राजमार्ग बना रही है. साथ ही 1,382 किमी लंबा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस राजमार्ग एक लाख करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है, जिसमें से करीब 22,000 करोड़ रुपये का काम राज्य में हो चुका है.

इसी बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से उदयपुर बहुत महत्वपूर्ण और इसे राजस्थान का कश्मीर कहा जाता है. अब हमारी सरकार के 60 दिन पूरे होने वाले है और हम जल्द से जल्द संकल्प पत्र भी पूरा करने जा रहे हैं.

और पढ़े:- Kisan Andolan: ‘दिल्ली मार्च’ पर क्यों निकले किसान? आखिर किसानों की क्या है मांग, जानिए

Latest News

Ambedkar Jayanti 2025: भारत के लिए गर्व का क्षण! न्यूयॉर्क में भी मनाया जाएगा भीमराव अंबेडकर जयंती का जश्न

Ambedkar Jayanti 2025: संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की (Ambedkar Jayanti 2025) आज जयंती है. पूरा देश आज बाबासाहेब...

More Articles Like This

Exit mobile version