निमंत्रण पत्र होने के बाद भी नहीं मिलेगी राम मंदिर में एंट्री, पहले करना होगा ये काम; जानिए

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ram Mandir Pran Pratishtha Invitation: 22 जनवरी को अयोध्या स्थित राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसको लेकर देश भर में उत्साह का माहौल है. अयोध्या को त्रेता युग के जैसे सजा दिया गया है. आज सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या में थे जहां पर उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया. अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पीएम मोदी समेत देश और विदेश से तमाम वीआईपी मेहमान पहुंचने वाले हैं. इसको लेकर अयोध्या की सुरक्षा भी बड़ा मुद्दा है.

इस बात का ध्यान रखते हुए प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अयोध्या में प्रवेश के लिए एक विशेष पास बनाया जा रहा है. इस पास को दिखाए बगैर किसी को भी कार्यक्रम में प्रवेश नहीं मिलेगा. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने इस बात की जानकारी आज दी. जो पास जारी किया जाएगा उसपर आंगतुक की जानकारियां होंगी, इसकी जांच के बाद ही किसी को प्रवेश मिलेगा. अगर आपको भी इस खास दिन के लिए निमंत्रण भेजा गया है या आप भी अयोध्या जाने की तैयारी कर रहे हैं तो पहले यहां जाने के लिए बनने वाले पास को लेकर जानकारी जरूर ले लें

ट्रस्ट ने जारी किया पास

आपको बता दें कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा एक्स पर पास को लेकर जानकारी दी गई है. इस पोस्ट में लिखा गया है, “प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में आमंत्रित महानुभावों के लिए जानकारी’, आगे लिखा गया है कि ‘भगवान श्री रामलला सरकार के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में प्रवेश केवल श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा जारी की गई प्रवेशिका (एंट्री कार्ड) के माध्यम ही संभव है। केवल निमंत्रण पत्र से आगंतुकों को प्रवेश सुनिश्चित नहीं हो पाएगा. प्रवेशिका पर बने QR code के मिलान के पश्चात ही परिसर के प्रवेश संभव हो पाएगा.” इसी के साथ पोस्ट में एंट्री कार्ड का एक प्रारूप भी पोस्ट किया गया है.

एंट्री कार्ड में क्या होगा

जानकारी दें कि जो एंट्री कार्ड जारी किया जा रहा है उसमें आंगतुक की कई जानकारियां अंकित होंगी. इसी के साथ उस प्रवेश पास में एक क्यू्आर कोड भी होगा, जिससे आंगतुक की जानकारियों का मिलान किया जाएगा. इस पास में आने वाले अतिथियों का नाम, व्यक्तिगत नंबर, आधार कार्ड, कैटेगरी और ब्लॉक की जानकारी होगी. राम मंद्र कार्यक्रम में आने वाले आगंतुकोंं के पास में जारीकर्ता का हस्ताक्षर होना अनिवार्य होगा. साथ में इस पास पर एक फोटो भी लगाई जाएगी. इसी के माध्यम से व्यक्ति की पहचान की जा सकेगी. इस प्रवेश पास के ऊपर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र भी लिखा हुआ होगा.

यह भी पढ़ें: Ram Mandir: कौन हैं वो 5 लोग जिन्हें ट्रस्ट ने भेजा ‘विशेष’ आमंत्रण, निभाई है महत्वपूर्ण भूमिका!

More Articles Like This

Exit mobile version