संभल के बाद पटना में खुदाई, कूड़े के ढेर में दबा मिला 500 साल पुराना शिव मंदिर

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Shiv Mandir Found in Patna: यूपी के संभल के बाद अब पटना में भी खुदाई के दौरान भव्‍य मंदिर मिला है. यह खूबसूरत शिव मंदिर जमीन के नीचे कचरे की ढेर से ढक चुका था. दावा किया जा रहा है कि यह मंदिर 500 साल पुराना है. जमीन को किसी मठ के नाम पर छोड़ा गया था. ये घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के मठ लक्ष्मणपुर इलाके से सामने आई है.

मिला सैकड़ो साल पुराना शिव मंडप मंदिर

मठ लक्ष्मणपुर डॉ नारायण बाबू की गली मोहल्‍ला में रविवार, 5 जनवरी को जमीन धंसने के बाद खुदाई की गई. खुदाई में सैकड़ों साल पुराना शिव मंडप मंदिर मिला, जिसमें एक शिवलिंग और दो पदचिन्‍ह पाए गए है. शिव मंदिर मिलने की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. खास बात ये रही कि अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही आसपास के लोगों ने इसकी खुदाई की और पूजा पाठ करना शुरू कर दिया.

रविवार को धंसने लगी जमीन

स्‍थानीय लोगों ने बताया कि यहां वर्षों पहले एक मठ हुआ करता था. बाद में विवाद के बाद यहां कूड़ा कचरा फेंकने के कारण वह जमीन यूं ही पड़ा हुआ था. रविवार को जमीन धसने के बाद लोगों के अंदर जागरूकता बढ़ गई. इसके बाद धीरे-धीरे इसकी खुदाई की गई तो भव्य और बड़े पैमाने पर शिव मंडप मंदिर मिला. भव्‍य मंदिर को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. मंदिर में महादेव के जयकारे लगने लगे.

जमीन पर था अवैध कब्जा

अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह मंडपनुमा मंदिर लगभग 500 साल पुराना है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दो बीघा का प्लॉट था और कुछ लोगों ने इस पर अवैध तौर पर कब्जा कर लिया था. कोर्ट के आदेश के बाद जब इसकी साफ सफाई और खुदाई की गई तो इसमें से जमीन के अंदर से पत्थर की बनी हुई शिव मंडप मंदिर निकला है. लोगों का मानना है कि इस मठ की अभी और खुदाई करने पर बहुत सारी भगवान की मूर्तियां निकल सकती हैं. फिलहाल मंदिर में पूजा अर्चना शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें :-  Bhuj: भुज में गहरे बोरवेल में गिरी युवती, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

 

Latest News

ब्रिटेन में बड़ा संकट, जा सकती हैं हजारों नौकरियां, जानें क्या है वजह

Jobs Cut in Britain: ब्रिटेन में बढ़ती ड्यूटी फी और कम खरीदारी के वजह से बड़ा संकट खड़ा हो...

More Articles Like This