Ram Mandir: बॉलीवुड सितारों से लेकर खेल और दिग्गज उद्योगपतियों तक, ये हैं राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के मेहमान, देखें लिस्ट

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का दिन निर्धारित किया गया है. मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े सभी अनुष्ठान 16 जनवरी से आरंभ हो चुका है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 8 हजार लोगों को निमंत्रण भेजा गया है. जिसमें प्रमुख राजनीतिक नेता, बड़े उद्योगपति, शीर्ष फिल्म अभिनेता, खिलाड़ी, नौकरशाह और राजनयिक शामिल हैं. इस लिस्ट में फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन और उद्योगपति मुकेश अंबानी का नाम भी शामिल है.

ये फिल्मी हस्तियां होंगी शामिल
फिल्म जगत से अभिनेता अजय देवगन, अक्षय कुमार, अल्लू अर्जुन, चिरंजीवी, मोहनलाल और अनुपम खेर हैं. इनके अलावा, सरोद वादक अमजद अली, गीतकार मनोज मुंतशीर और उनकी पत्नी, गीतकार एवं लेखक प्रसून जोशी, निर्देशक संजय भंसाली और चंद्रप्रकाश द्विवेदी को भी आमंत्रित किया गया है.

इन उद्योगपतियों को मिला निमंत्रण
सूची में उद्योगपति मुकेश अंबानी, उनकी मां कोकिलाबेन, पत्नी नीता, बेटे आकाश और अनंत, पुत्रवधू श्लोका तथा होने वाली पुत्रवधू राधिका मर्चेंट के भी नाम हैं. आमंत्रित किए गए अन्य प्रमुख उद्योगपतियों में आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला व उनकी पत्नी नीरजा, पीरामल समूह के अध्यक्ष अजय पीरामल, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के आनंद महिन्द्रा और डीसीएम श्रीराम के अजय श्रीराम तथा टीसीएस के सीईओ के. कीर्तिवासन शामिल हैं.

ये मेहमान भी होंगे शामिल
डॉ रेड्डीज फार्मास्यूटिकल्स के के. सतीश रेड्डी, लार्सन एंड टूब्रो के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एस एन सुब्रहमण्यन और उनकी पत्नी, इंफोसिस के संस्थापक एन आर नारायणमूर्ति, जी इंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज के सीईओ पुनीत गोयनका, जिंदल स्टील एंड पावर के प्रमुख नवीन जिंदल और मेदांता समूह के नरेश त्रेहन भी सूची में शामिल हैं. लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार और योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया के नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं. इसके अलावा भारत के जी20 शेरपा अमिताभ कांत, पूर्व अटार्नी जनरल के.के. वेणुगोपाल, पूर्व राजनयिक अमर सिन्हा और मुकुल रोहतगी तथा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को भी सूची में जगह मिली है.

ये भी पढ़े: Ramanand Sagar Ramayan: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके राम भक्तों के लिए खास तोहफा, सिनेमाघरों में होगी ‘रामायण’ की स्क्रीनिंग

Latest News

जॉर्जटाउन में PM Modi ने भारतीयों को किया संबोधित, महाकुंभ-2025 में शामिल होने का दिया न्यौता

PM Modi in Georgetown: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुनाया के जॉर्जटाउन में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया....

More Articles Like This

Exit mobile version