किसानों का ‘दिल्ली चलो’ मार्च शुरू, राजधानी की सभी सीमाओं पर भारी पुलिस बल तैनात, पढ़िए अपडेट

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Farmers Protest: किसान आज दिल्ली कूच के लिए निकल गए हैं. पिछले दिनों किसान नेता और केंद्र सरकार के बीच बातचीत बेनतीजा रही. इसके बाद किसानों ने ऐलान किया कि वो आज दिल्ली की ओर जाएंगे. इसी के साथ वह राजधानी में अपना प्रदर्शन करेंगे. बता दें कि आज किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने से रोकने के लिए दिल्ली की सीमाओं पर बहुस्तरीय अवरोधक, कंक्रीट के अवरोधक, लोहे की कीलों और कंटेनर की दीवारें लगाकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

सुरक्षा बलों द्वारा दिल्ली की तीन सीमाओं को सील कर दिया गया है. दिल्ली के सिंघू, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर दंगा-रोधी वर्दी के साथ अर्धसैनिक बल लगाए गए हैं. भारी संख्या में दिल्ली के तीनों बॉर्डर पर पुलिस बल की तैनाती की गई है.

सुरक्षा सील को लेकर किसानों ने कहा कि चाहें सरकार कितना भी बैरिकेड लगा ले आधे घंटे के भीतर वो बैरिकेड तोड़ देंगे. दरअसल, किसानों के आंदोलन से पहले एक अधिकारी ने कहा कि मार्च के मद्देनजर कुछ स्थानों पर अस्थायी जेल स्थापित की गई हैं.

बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने घोषणा की है कि किसान फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी के वास्ते कानून बनाने सहित अपनी मांगों को लेकर केंद्र पर दबाव बनाने के लिए मंगलवार को दिल्ली कूच करेंगे.

फतेहगढ़ साहिब, किसान संगठनों के ‘दिल्ली चलो’ विरोध मार्च पर किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने कहा, “कांग्रेस हमें कोई सपोर्ट नहीं करती है. हम कांग्रेस को भी उतना ही दोषी मानते हैं जितनी भाजपा दोषी है. हम किसी के पक्ष वाले लोग नहीं हैं. हम किसान और मजदूर की आवाज उठाने वाले लोग हैं.”

यह भी पढ़ें: Gold Silver Price Today: नहीं बढ़े सोना के भाव, चांदी की कीमत में उछाल; जानिए रेट

Latest News

23 November 2024 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

23 November 2024 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This