Farmers Protest: किसान आज दिल्ली कूच के लिए निकल गए हैं. पिछले दिनों किसान नेता और केंद्र सरकार के बीच बातचीत बेनतीजा रही. इसके बाद किसानों ने ऐलान किया कि वो आज दिल्ली की ओर जाएंगे. इसी के साथ वह राजधानी में अपना प्रदर्शन करेंगे. बता दें कि आज किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने से रोकने के लिए दिल्ली की सीमाओं पर बहुस्तरीय अवरोधक, कंक्रीट के अवरोधक, लोहे की कीलों और कंटेनर की दीवारें लगाकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
सुरक्षा बलों द्वारा दिल्ली की तीन सीमाओं को सील कर दिया गया है. दिल्ली के सिंघू, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर दंगा-रोधी वर्दी के साथ अर्धसैनिक बल लगाए गए हैं. भारी संख्या में दिल्ली के तीनों बॉर्डर पर पुलिस बल की तैनाती की गई है.
#WATCH | Delhi: Traffic witnessed at Singhu border ahead of farmers' 'Delhi Chalo' march today.
(Drone Visuals) pic.twitter.com/XhZdmymzC0
— ANI (@ANI) February 13, 2024
सुरक्षा सील को लेकर किसानों ने कहा कि चाहें सरकार कितना भी बैरिकेड लगा ले आधे घंटे के भीतर वो बैरिकेड तोड़ देंगे. दरअसल, किसानों के आंदोलन से पहले एक अधिकारी ने कहा कि मार्च के मद्देनजर कुछ स्थानों पर अस्थायी जेल स्थापित की गई हैं.
#WATCH | Farmers begin their 'Delhi Chalo' march from Fatehgarh Sahib in Punjab. pic.twitter.com/WE7mXiPu9J
— ANI (@ANI) February 13, 2024
बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने घोषणा की है कि किसान फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी के वास्ते कानून बनाने सहित अपनी मांगों को लेकर केंद्र पर दबाव बनाने के लिए मंगलवार को दिल्ली कूच करेंगे.
फतेहगढ़ साहिब, किसान संगठनों के ‘दिल्ली चलो’ विरोध मार्च पर किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने कहा, “कांग्रेस हमें कोई सपोर्ट नहीं करती है. हम कांग्रेस को भी उतना ही दोषी मानते हैं जितनी भाजपा दोषी है. हम किसी के पक्ष वाले लोग नहीं हैं. हम किसान और मजदूर की आवाज उठाने वाले लोग हैं.”
#WATCH फतेहगढ़ साहिब, किसान संगठनों के 'दिल्ली चलो' विरोध मार्च पर किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने कहा, "…कांग्रेस हमें कोई सपोर्ट नहीं करती है। हम कांग्रेस को भी उतना ही दोषी मानते हैं जितनी भाजपा दोषी है… हम किसी के पक्ष वाले लोग नहीं हैं। हम किसान और… pic.twitter.com/oll4TCFO9H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2024
यह भी पढ़ें: Gold Silver Price Today: नहीं बढ़े सोना के भाव, चांदी की कीमत में उछाल; जानिए रेट