40 हजार किसानों का लगा जैकपॉट
जेवर एयरपोर्ट के लिए जो किसान अपनी जमीन देने जा रहे हैं. उन्हें सरकार मोटा मुआवजा देने की योजना बना रही है. इसके लिए सरकार ने 10,000 करोड़ रुपए का इंतजाम किेया है. जानकारी के मुताबिक, 40,000 किसानों की लैंड एक्वायर की जाएगी. जमीन के लिए 14 गांवों को चिह्नित किया गया है. इन किसानों को मुआवजे के लिए 10,000 करोड़ देने की योजना बनाई जा रही है.
तीसरे-चौथे फेज के लिए बढ़ा मुआवजा
जेवर एयरपोर्ट के लिए 4 चरण में भूमि अधिग्रहण की जानी है. पहले चरण के लिए जमीन अधिग्रहण हो चुकी है और किसानों को 1800 रुपए प्रति वर्ग मीटर के तौर पर मुआवजा मिल चुका है. तीसरे और चौथे चरण के लिए अब मुआवजा राशि को बढ़ाया गया है. जिसकी रकम 4,300 रुपए प्रति वर्ग रखी गई है. जानकारी के अनुसार इस चरण में दो नए रनवे और 300 हेक्टेयर जमीन को एमआरओ हब के लिए रिजर्व रखा गया है.
शुरू होगी कमर्शियल उड़ान
खास बात तो ये है कि जेवर एयरपोर्ट बनने के बाद दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा. जिसमें शिकागो के ओहारे एयरपोर्ट की तर्ज पर 8 रनवे बनाने की योजना है. इस हवाई अड्डे को केवल कमर्शियल यूज के लिए ही नहीं बल्कि कार्गो यूज के लिए भी तैयार किया जा सकेगा. नोएडा एयरपोर्ट के निर्माण की शुरुआत साल 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शिलान्यास से हुई थी. खबर के अनुसार, मई 2025 तक इस एयरपोर्ट पर कमर्शियल उड़ान शुरू होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें :- 2024 में NSE ने एशिया में सबसे ज्यादा IPO का बनाया रिकॉर्ड, इक्विटी कैपिटल के मामले में भी किया टॉप