बजट डे पर वित्त मंत्री सीतारमण का दिखा खास लुक, इस पद्म पुरस्कार विजेता को सम्मान देने के लिए पहनी व्हाइट साड़ी

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Nirmala Sitharaman Budget Day Saree Look: आज 1 फरवरी 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में केंद्रीय बजट पेश करेंगी. वो लगातार आठवां बजट पेश करने वाली हैं.

Budget 2025: FM Nirmala Sitharaman steals the show in a pristine off-white and gold handloom saree - The Economic Times

हर बार की तरह इस बार भी निर्मला सीतारमण का बजट डे लुक बेहद खास है और उसका बिहार से भी कनेक्शन है.

Madhubani from Bihar for 2025

बजट 2025 पेश करने के लिए निर्मला सीतारमण ने सुनहरे काम वाली एक ऑफ व्हाइट साड़ी पहनी, जिसे उन्होंने लाल ब्लाउज के साथ पेयर किया है.

बजट 2025 पेश करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सुनहरे काम वाली एक ऑफ व्हाइट साड़ी चुनी. इसे उन्होंने शॉल और लाल ब्लाउज के साथ पेयर किया है.

निर्मला सीतारमण ने मधुबनी कला और पद्म पुरस्कार विजेता दुलारी देवी के कौशल को सम्मान देने के लिए ये साड़ी पहनी है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मधुबनी कला और पद्म पुरस्कार विजेता दुलारी देवी के कौशल को सम्मान देने के लिए साड़ी पहनी है.

बता दें कि दुलारी देवी 2021 पद्म श्री पुरस्कार विजेता हैं. निर्मला सीतारमण ने मिथिला आर्ट इंस्टीट्यूट में क्रेडिट आउटरीच गतिविधि के लिए मधुबनी का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने दुलारी देवी से मुलाकात की और बिहार में मधुबनी कला पर सौहार्दपूर्ण विचारों का आदान-प्रदान किया.

दुलारी देवी 2021 पद्म श्री पुरस्कार विजेता हैं. जब वित्त मंत्री ने मिथिला आर्ट इंस्टीट्यूट में क्रेडिट आउटरीच गतिविधि के लिए मधुबनी का दौरा किया, तो उन्होंने दुलारी देवी से मुलाकात की और बिहार में मधुबनी कला पर सौहार्दपूर्ण विचारों का आदान-प्रदान किया. दुलारी देवी ने साड़ी पेश की थी और वित्त मंत्री से इसे बजट के दिन पहनने के लिए कहा था.

उसी दौरान दुलारी देवी ने साड़ी पेश की थी और वित्त मंत्री से इसे बजट के दिन पहनने के लिए कहा था.

बजट 2025 पेश करने के लिए वित्त मंत्री ने सुनहरे काम वाली एक ऑफ व्हाइट साड़ी चुनी. इसे उन्होंने शॉल और लाल ब्लाउज के साथ पेयर किया है.

बता दें कि आज बजट पेश करने के साथ निर्मला सीतारमण एक नया रिकॉर्ड बनाएंगी. वो लगातार आठ बजट पेश करने वाली पहली वित्त मंत्री बन जाएंगी.

बजट 2025 पेश करने के लिए वित्त मंत्री ने सुनहरे काम वाली एक ऑफ व्हाइट साड़ी चुनी. इसे उन्होंने शॉल और लाल ब्लाउज के साथ पेयर किया है.

निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में भारत की वित्तीय और आर्थिक नीतियों ने कई अहम बदलाव देखने को मिले हैं. इस बजट से देश को काफी उम्मीदें हैं.

ये भी पढ़ें- Union Budget 2025: कौन बनाता है बजट? इसे बनाने के लिए किन लोगों से राय लेती है सरकार? यहां जानिए सब कुछ

Latest News

02 February 2025 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

02 February 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा जाता...

More Articles Like This