Nirmala Sitharaman Budget Day Saree Look: आज 1 फरवरी 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में केंद्रीय बजट पेश करेंगी. वो लगातार आठवां बजट पेश करने वाली हैं.
हर बार की तरह इस बार भी निर्मला सीतारमण का बजट डे लुक बेहद खास है और उसका बिहार से भी कनेक्शन है.
बजट 2025 पेश करने के लिए निर्मला सीतारमण ने सुनहरे काम वाली एक ऑफ व्हाइट साड़ी पहनी, जिसे उन्होंने लाल ब्लाउज के साथ पेयर किया है.
निर्मला सीतारमण ने मधुबनी कला और पद्म पुरस्कार विजेता दुलारी देवी के कौशल को सम्मान देने के लिए ये साड़ी पहनी है.
बता दें कि दुलारी देवी 2021 पद्म श्री पुरस्कार विजेता हैं. निर्मला सीतारमण ने मिथिला आर्ट इंस्टीट्यूट में क्रेडिट आउटरीच गतिविधि के लिए मधुबनी का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने दुलारी देवी से मुलाकात की और बिहार में मधुबनी कला पर सौहार्दपूर्ण विचारों का आदान-प्रदान किया.
उसी दौरान दुलारी देवी ने साड़ी पेश की थी और वित्त मंत्री से इसे बजट के दिन पहनने के लिए कहा था.
बता दें कि आज बजट पेश करने के साथ निर्मला सीतारमण एक नया रिकॉर्ड बनाएंगी. वो लगातार आठ बजट पेश करने वाली पहली वित्त मंत्री बन जाएंगी.
निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में भारत की वित्तीय और आर्थिक नीतियों ने कई अहम बदलाव देखने को मिले हैं. इस बजट से देश को काफी उम्मीदें हैं.