विकास भारती द्वारा संचालित विकास चिल्ड्रेन एकेडमी, बिशुनपुर में प्रथम वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान विद्यालय के बच्चों/बच्चियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों यथा गीत, भाषण, नृत्य व नाटक का प्रदर्शन किया गया.
ज्ञात हो कि विकास चिल्ड्रेन एकेडमी की स्थापना वर्ष 2016 में, बिशुनपुर प्रखंड में प्रथम इंग्लिश मीडियम स्कूल के रूप में हुई थी. इस विद्यालय में प्रारंभ से लेकर 5वीं तक की पढ़ाई होती है. इसमें बच्चों को नई शिक्षा नीति के तहत दी जाने वाली शिक्षा के साथ -साथ उनको व्यवहारिक ज्ञान व कौशल का भी प्रशिक्षण दिया जाता है.
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधान परिषद् सदस्य प्रवीण सिंह, भिखारी भगत, महेन्द्र भगत, रंजना चौधरी, कुमकुम मैत्रा, प्रवाल मैत्रा सहित अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता व अभिभावक गण उपस्थित रहें.