वायुसेना की हथियार प्रणाली ऑपरेटर कैडर के पहले बैच को फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में दिया गया कमीशन

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

भारतीय वायु सेना (IAF) की नवगठित हथियार प्रणाली शाखा के लिए अधिकारियों का पहला बैच शनिवार, 14 दिसंबर को हैदराबाद के पास डुंडीगल स्थित वायु सेना अकादमी (Air Force Academy, Dundigal) से पास आउट हो गया. वे उन 204 कैडेटों में शामिल थे, जिनमें उड़ान और ग्राउंड ड्यूटी स्ट्रीम की 26 महिलाएं भी शामिल थीं, जिन्हें संयुक्त स्नातक परेड में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में कमीशन दिया गया था,

जिसकी समीक्षा वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह (Air Force Chief Air Chief Marshal AP Singh) ने की थी. हथियार प्रणाली संचालकों के लिए दो-चरणीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम विकसित किया गया है, जिसमें प्रारंभिक प्रशिक्षण एएफए में तथा तत्पश्चात विशेष कौशल पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए हैदराबाद के निकट बेगमपेट में नव स्थापित हथियार प्रणाली स्कूल में प्रशिक्षण दिया जाएगा.

वर्ष 2022 में चंडीगढ़ में आयोजित वायुसेना दिवस समारोह (Air Force Day Celebration) के दौरान तत्कालीन वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी (Vivek Ram Chaudhary) ने अपने अधिकारियों के लिए हथियार प्रणाली शाखा के निर्माण की घोषणा की थी, जिसका उद्देश्य विशेषज्ञ ग्राउंड-आधारित प्रणालियों और हवाई प्लेटफार्मों में सभी हथियार प्रणाली संचालकों को एक ही धारा के तहत एकीकृत करना था। आजादी के बाद यह पहली बार था जब भारतीय वायुसेना में एक नई परिचालन शाखा बनाई गई थी.

अपने संबोधन में चौधरी ने कहा था, “यह मुख्य रूप से सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों, सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों, दूर से संचालित होने वाले विमानों और दो सीटों वाले तथा कई चालक दल वाले विमानों में हथियार प्रणाली संचालकों की चार विशेष शाखाओं के संचालन के लिए होगा.”

चौधरी ने आगे कहा था, “इस शाखा के निर्माण से उड़ान प्रशिक्षण पर होने वाले खर्च में कमी के कारण 3,400 करोड़ रुपये से अधिक की बचत होगी.” शाखा को चार उप-धाराओं में विभाजित किया गया है, जिनमें से प्रत्येक की अपनी विशेषज्ञता है, जिसमें हथियारों का प्रक्षेपण, सूचना एकत्र करना और यहां तक ​​कि अंतरिक्ष परिसंपत्तियों का संचालन करना शामिल है.

दीक्षांत परेड में अपने संबोधन में एयर चीफ मार्शल सिंह ने युद्ध की तेजी से विकसित होती प्रकृति की निश्चितता और एयरोस्पेस की बढ़ती प्रासंगिकता को रेखांकित किया, जहां अधिकारियों की नई पीढ़ी इस रोमांचक और निरंतर विकसित होते क्षेत्र का हिस्सा होगी. उन्होंने कहा, कोई भी शाखा और सेवा अलग-थलग होकर काम नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी की परिचालन में महत्वपूर्ण भूमिका होती है, जिसके लिए उन्हें अपनी भूमिका समझनी चाहिए और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए.

More Articles Like This

Exit mobile version