Jharkhand Floor Test: झारखंड में सियासी पारा इन दिनों हाई है. झारखंड में नई चंपई सोरेन की सरकार विधानसभा में बहुमत सिद्ध कर रही है. बहुमत परीक्षण से पहले राज्य के सीएम चंपई सोरेन ने सदन को संबोधित किया. JMM-कांग्रेस ने व्हिप जारी कर फ्लोर टेस्ट में सभी विधायकों को रहने का आदेश दिया. इससे पहले राज्य के 37 विधायक रविवार को रांची पहुंचे. सभी को हैदराबाद के एक रिजॉर्ट में रखा गया था.फ्लोर टेस्ट के दौरान सदन को पूर्व सीएम ने भी संबोधित किया.
हेमंत का मतलब हिम्मत
विधानसभा में बोलते हुए सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि 2019 में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जनादेश को प्राप्त किया गया था और सरकार का गठन हुआ. हेमंत सोरेन ने कोरोना महामारी के दौरान राज्य की जनता को चिकित्सा के अभाव या भुखमरी से पीड़ित होने नहीं दिया. प्रवासी मजदूर विभिन्न राज्य में काम करने गए थे, लॉकडाउन के दौरान हेमंत सोरेन की सरकार ने किसी भी प्रवासी मजदूरों को तकलीफ नहीं होने दी, उन्हें हवाई जहाज, ट्रेन, या बस हर साधन के माध्यम से वापस लाने का काम किया.
Jharkhand CM Champai Soren says, "Today the whole country is seeing how injustice is being done to Hemant Soren. If you go to any village, you will find Hemant Soren's schemes in every house…" pic.twitter.com/sPs3640rxi
— ANI (@ANI) February 5, 2024
उन्होंने कहा कि विपक्ष ने सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की. कोरोना महामारी में हेमंत सरकार ने अच्छा काम किया. हेमंत के कुशल नेतृत्व में झारखंड आगे बढ़ा. हेमंत हैं तो हिम्मत है. आगे सीएम सोरेन ने कहा कि जिस परिवार में कभी शिक्षा का दिया नहीं जला, हम उस परिवार में दिया जलाएंगे. क्या ये गलत है? केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है. हेमंत सोरेन पर झूठे आरोप लगाए गए.
क्या बोले पूर्व सीएम
वहीं, झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के फ्लोर टेस्ट के दौरान झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि 31 जनवरी की काली रात, काला अध्याय देश के लोकतंत्र में नए तरीके से जुड़ा है. मेरे संज्ञान में 31 तारीख की रात को देश में पहली बार किसी मुख्यमंत्री की गिरफ़्तारी हुई है. मुझे लगता है इस घटना को अंजाम देने में कहीं न कहीं राजभवन भी शामिल है और जिस तरीके से यह घटित हुआ उससे मैं चकित हूं.
#WATCH | Former Jharkhand CM and JMM leader Hemant Soren addresses the State Assembly ahead of the Floor Test of CM Champai Soren's government today.
He says, "…on the night of January 31, for the first time in the country, a CM was arrested…and I believe that Raj Bhavan was… pic.twitter.com/Feq2KB7tT8
— ANI (@ANI) February 5, 2024
कितने विधायकों के समर्थन का दावा
जानकारी दें कि चंपई सोरेन ने दावा किया है कि उनके पक्ष में कुल 43 विधायक हैं. जो बहुमत के आंकड़े से 2 ज्यादा हैं. कुछ समय पहले सर्किट हाउस से 43 विधायकों के समर्थन वाला वीडियो जारी किया था. अगर हेमंत सोरेन को छोड़ दें तो फिर भी चार विधायक इससे बाहर थे.
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले BJP का बड़ा दांव, कुमार विश्वास और अपर्णा यादव को भेज सकती है राज्यसभा