ATF Price Hike: दिसंबर महीने के पहले दिन एयरलाइन्स को तगड़ा झटका लगा है. सरकारी तेल कंपनियों ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में इजाफा कर दिया है. बढ़ती कीमतों का असर अब हवाई किराये पर भी पड़ सकता है. अगर ऐसा होता है तो हवाई यात्रियों के लिए भी ये बड़ा झटका होगा.
तेल कंपनियों ने 1 दिसंबर से हवाई ईंधन (एटीएफ) के दाम ₹13,181.2 प्रति किलोलीटर बढ़ा दिया है. इससे दिल्ली में एटीएफ की कीमत ₹91,856.84 प्रति किलोलीटर हो गई है. इसके अलावा कोलकाता में एविएशन टर्बाइन फ्यूल ₹94,551.63 प्रति किलोलीटर, मुंबई में ₹85,861.02 प्रति किलोलीटर और चेन्नई में ₹95,231.49 प्रति किलोलीटर मिल रहा है.
फ्लाइट टिकट हो सकता है महंगा
बता दें कि दिसंबर लगातार दूसरा महीना है, जब तेल कंपनियों ने हवाई ईंधन की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है. पिछले महीने यानी नवंबर में भी एटीएफ की कीमत ₹2,941.5 प्रति किलोलीटर बढ़ाई गई थी. इससे एयरलाइंस का परिचालन खर्च तेजी से बढ़ रहा है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हवाई ईंधन महंगा होने से एयरलाइन्स हवाई कीमतों में 10 से 15 प्रतिशत की वृद्धि कर सकती है. ऐसे में हवाई यात्रियों को टिकट महंगा मिलेगा.
इस वजह से कीमतों में इजाफा
डॉलर के तुलना में रुपये की कीमत में गिरावट आने से एविएशन टर्बाइन फ्यूल की कीमते बढ़ रही है. साथ ही अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव का भी असर पड़ा है. जानकारी दें कि हवाई ईंधन की लागत एयरलाइंस के कुल खर्च का करीब 40 प्रतिशत हिस्सा होती है. ऐसे में इसका सीधा असर हवाई किरायों पर दिख सकता है.
ये भी पढ़ें :- Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में मामूली गिरावट, नहीं बदले चांदी के भाव, जानिए आज की कीमत