आज UAE दौरे पर जा रहे विदेश मंत्री एस जयशंकर, साझेदारी के व्यापक मुद्दों पर करेंगे वार्ता

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Foreign Minister Dr. S. Jaishankar UAE Visit : विदेश मंत्री डॉ एस.जयशंकर आज अब अपनी दूसरी विदेश यात्रा पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरान वह अपने समकक्ष अब्दुल्ला बिन जायद अल-नाहयान के साथ विस्‍तृत वार्ता करेंगे. भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और अल-नाहयान के बीच द्विपक्षीय मुद्दों के अलावा गाजा की स्थिति पर भी बातचीत होने की उम्‍मीद है. इसकी जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि डॉ एस जयशंकर की यात्रा क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रम के साथ ही भारत और यूएई के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी के समग्र परिदृश्य की समीक्षा करने का अवसर प्रदान कराएगी.

साझेदारी के व्यापक मुद्दों पर वार्ता

विदेश मंत्रालय ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर आज संयुक्त अरब अमीरात की आधिकारिक यात्रा करेंगे. यात्रा के दौरान विदेश मंत्री संयुक्त अरब अमीरात के अपने समकक्ष के साथ साझेदारी के व्यापक मुद्दों पर वार्ता करेंगे. भारत और यूएई के बीच संबंध पिछले कुछ सालों में बेहतर हुए हैं. पीएम नरेन्द्र मोदी की अगस्त 2015 में संयुक्त अरब अमीरात की ऐतिहासिक यात्रा के बाद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध विस्‍तृत रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक पहुंच गए हैं.

दुनिया के कई ताकतवर देश बन चुके हैं भारत के रणनीतिक साझेदार

बात करें भारत के रणनीतिक साझेदार की तो अमेरिका, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, यूके, जापान, इटली सहित दुनिया के ज्यादातर ताकतवर देश भारत के रणनीतिक साझेदार बन गए हैं. यूएई भी उनमें से एक है. भारत और यूएई ने आर्थिक भागीदारी को बढ़ाने के लिए फरवरी 2022 में व्‍यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) पर साइन किए थे. जानकारी दें कि यूएई में करीब 35 लाख जनसंख्‍या वाला भारतीय समुदाय सबसे बड़ा प्रवासी समूह है.

ये भी पढ़ें :- Ajab Gajab: अमेरिका आकाश में क्यों छोड़ रहा लाखों मच्छर? वजह है काफी खास

 

Latest News

UP News: अन्नदाताओं के परिवहन का खर्च बचने के साथ ही बिचौलियों के चंगुल से भी किसान रहे मुक्त

Varanasi News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य देने के साथ ही, किसानों...

More Articles Like This